उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 37 नए मामले, 2 की मौत

img

देहरादून॥ उत्तराखंड राज्य में COVID-19 संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को कोरोना के 37 नए मामले सामने आए हैं, जबकि नौ लोग पूरी तरह से स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही 7 रोगी प्रदेश से बाहर गए हैं। वहीं, AIIMS में भर्ती दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है।

corona test kit

इनमें 25 वर्षीय लड़की पेनक्रियाज का उपचार कराने सोमवार को AIIMS आई थी और उसकी कोविड-19 जांच पॉजिटिव आई। वहीं, 56 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज 25 मई को अपने परिवार के साथ मुंबई से लौटे थे। उधर, देहरादून जिले के बालावाला स्थित क्वारंटाइन सेंटर में मध्यप्रदेश राज्य से लौटे एक युवक ने फांसी लगा ली। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

धर्म-संस्कृति के नाम पर संस्कृति विभाग व अयोध्या शोध संस्थान में लूट

AIIMS ऋषिकेश में एक और कोविड पॉजिटिव युवती की मौत हो गई। AIIMS प्रशासन के मुताबिक गोविंदपुरम गाजियाबाद (उत्तरप्रदेश) से 25 वर्षीय युवती पेनक्रियाज का उपचार कराने सोमवार को AIIMS आई थी। यहां मरीज का सैंपल लिया गया। गुरुवार को इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद उसे कोरोना वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

पढि़ए- चीन की चालबाजी से चौकन्ना हुआ हिंदुस्तान, इस इलाके पर बढ़ाई सेना

इनके पति को सीमा डेंटल कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया है। वहीं, 56 वर्षीय कोविड-19 संक्रमित मरीज की भी मौत हो गई। बीती पांच जून को इस शख्स की तीमारदार बेटी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।

ब्लैकलिस्टेड कम्पनी यूपी में सीएम क्रिएटिव एजेंसी नामित, लोकभवन में कमरा आवंटित

AIIMS प्रशासन के अनुसार, मुंबई में चालक का काम करने वाला ये शख्स मूल रूप से लखवाड़ घनसाली टिहरी गढ़वाल के निवासी है। 25 मई को वो अपनी पत्नी, बेटी और मां के साथ मुंबई से लौटे थे।

Related News