img

उत्तराखंड सरकार ने चार प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) के अफसरों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। रामजी शरण शर्मा को अपर जिलाधकारी वित्त, राजस्व राजधानी देहरादून बनाया गया है।

कार्मिक संयुक्त सचिव श्याम सिंह ने शुक्रवार देर रात्रि इस मामले में निर्देश जारी किए। पीसीएस कृष्ण कांत मिश्रा को अपर जिलाधिकारी (ADM) देहरादून से हटा कर अपर जिलाधकारी (ADM) टिहरी और सचिव, जिला विकास प्राधिकरण टिहरी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। रामजी शरण शर्मा को टिहरी से इसी पद से बदलकर देहरादून के अपर जिलाधकारी वित्त/राजस्व और शालिनी नेगी को डिप्टी कलक्टर बनाया गया है।

शालिनी नेगी के पास परीक्षा नियंत्रक, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग देहरादून तथा संयुक्त सचिव लोक सेवा आयोग हरिद्वार का अतिरिक्त प्रभार था. उपजिलाधिकारी के पद से हटाए गए हिमांशु कफल्टिया को परीक्षा नियंत्रक उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग देहरादून भेजा गया है. इन सभी को आनन फानन नई पदस्थापना पर कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है।
 

--Advertisement--