img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

लखनऊ।। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कौशल विकास योजना के तहत युवाओं के लिए मेगा प्लान लेकर आयें है। सीएम योगी ने एक प्रेस कांफेस में कहा कि प्रदेश के 10 लाख युवाओं को ट्रेनिंग देकर रोजगार देंगे और प्रदेश के 18 मंडलों में ड्राइवर ट्रेनिंग स्कूल खोले जाएंगे।

खबर के मुताबिक सीएम योगी शनिवार को एनेक्सी में प्रेस कांफ्रेस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश की परीक्षा प्रणाली में सुधार करेंगे और इसमें सरलीकरण के प्रयास कर रहे हैं। प्रदेश में आईटीआई के मानकों में सुधार कर प्रशिक्षण शुरू कराएंगे।

तो वहीं, केंद्रीय मंत्री राजीव रूडी ने कहा कि वह केंद्र की मदद से अगले पांच वर्षों में कौशल विकास कर रोजगार का जाल बिछा देंगे। उन्होंने जानकारी दी कि केंद्र ने 150 करोड़ रुपये दिए हैं। अगले तीन से पांच वर्षों में प्रदेश के हर जिले में आईटीआई खोलेंगे।

फोटोः फाइल 

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/5758

--Advertisement--