img

सीएम ने कहा कि BJP ही वह दल है जो अंतिम जरूरत मंद व्यक्ति को देखते हुए विकास योजनाओं का निर्माण करती है। हमारी सरकार अपने फैसलों और निर्णयों को तत्परता से जमीन पर उतारने का काम कर रही है। युवाओं को भरोसा दिलाते हुए सीएम ने कहा कि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जायेगा। प्रदेश में सरकारी नौकरी के ज्यादा से ज्यादा मौके दिये जा रहे हैं।

चीफ मिनिस्टर 'मुख्य सेवक जनता के द्वार' कार्यक्रम के तहत शनिवार को पीआईसी मैदान में जनता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिनकी जमीन खिसक गई है, वे नौजवानों का सहारा लेकर उनके कंधे पर बंदूक रखकर जमीन तलाशने का कार्य कर रहे हैं मगर उन्हें युवाओं से खेलने नहीं दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा नकल विरोधी कानून लाया है, जो देश का सबसे कठोर कानून है। नकल करना तो दूर, इसके बारे में सोचना भी मुमकिन नहीं होगा।

CBI जांच को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जिन भर्ती परीक्षाओं का कलेंडर जारी हुआ है। उनको कराने के बाद यदि जनता चाहेगी तो CBI जांच भी होगी मगर यदि अभी यह जांच करवाई गई तो परीक्षाएं कम से कम पांच वर्ष पीछे चली जाएंगी। इससे युवाओं का भविष्य प्रभावित होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं के साथ विश्वासघात नहीं होने देंगे। इसके लिए कड़ी कार्रवाई जारी है। अब तक 60 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। उन्हें भरोसा है कि अब युवा समझ गया है और भटकने वाला नहीं।
 

--Advertisement--