उप्र सीएम योगी ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के सभी शोषितों और वंचितों की आवाज हैं। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए विश्व का सबसे बड़ा संविधान बनाकर उन्होंने एक नए दौर की शुरूवात की। विश्व में किसी भी पीड़ित को आवाज देनी हो, वहां बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर हमेशा प्रकाश पुंज के रूप में उदाहरण होते हैं।
चीफ मिनिस्टर योगी ने शुक्रवार को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर आंबेडकर महासभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि वंचितों का उत्थान अब केवल नारा नहीं है, डॉ अंबेडकर का सपना आज धरातल पर साकार होता नजर आ रहा है।
अपने बयान में सीएम ने कहा कि बाबा साहेब ने विश्व के सबसे मशहूर यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा की डिग्री हासिल की। इसके बाद भी उन्हें उन विकृतियों और सामाजिक कुरीतियों का सामना करना पड़ा, जो भारतीय समाज को हमेशा कमजोर करती रही। मगर उनकी परवाह ना करते हुए वंचितों की आवाज बनकर तथा उन्हें अपनी आवाज की धार देकर उनकी लड़ाई को लड़ने का कार्य किया। उसी का असर है कि पूरा देश सदैव कृतज्ञ भाव से उन्हें नमन करता है।
_933216895_100x75.jpg)
_1701485246_100x75.jpg)
_1578377114_100x75.jpg)
_1470818903_100x75.jpg)
 (1)_476025079_100x75.jpg)