उप्र के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की बीती रात्रि मौत हो गई। मौत का कारण कार्डिएक अरेस्ट बताया गया है। परिवार के सामने ही अब मुख्तार का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। तत्पश्चात, अंसारी का शव उनके बेटे उमर अंसारी को सौंपा जाएगा। मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर और मऊ समेत पूरे यूपी में हाई अलर्ट है। पुलिस ने सारे शहरों में पहरा बढ़ा दिया है।
दरअसल, बांदा जेल में अचानक मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ गई थी, तत्पश्चात उन्हें बांदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
गाजीपुर के कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी को सुपुर्दे खाक करने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। मुख्तार अंसारी को उनके पिता सुभानअल्लाह अंसारी के बगल में दफनाया जाएगा। मुख्तार अंसारी की लाश को बांदा से आने के बाद परिजनों की मौजूदगी में यहां सुपुर्दे खाक किया जाएगा। इसके लिए डीआईजी वाराणसी रेंज ओमप्रकाश सिंह डीएम आर्यका अखौरी और एसपी ओमवीर सिंह ने पुलिस बल के साथ उस कब्रिस्तान का मुआयना भी किया है।
फैमिली के सदस्य भी बीच बीच में जाकर कब्रिस्तान में तैयारियों का जायजा लेते नजर आए हैं। माना जा रहा है कि दोपहर बाद शाम तक मुख्तार को सुपुर्दे खाक किया जाएगा।
--Advertisement--