img

Up Kiran, Digital Desk: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों ने एक खुफिया जानकारी के आधार पर बड़ा ऑपरेशन चलाया. इस ऑपरेशन में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के 19 आतंकवादी मारे गए, जबकि 11 पाकिस्तानी सैनिक भी शहीद हो गए.

सेना की मीडिया विंग ने बताया कि यह ऑपरेशन अफगानिस्तान की सीमा से लगे ओरकजई जिले में 7-8 अक्टूबर की रात को किया गया. उन्हें सूचना मिली थी कि इस इलाके में TTP के आतंकवादी छिपे हुए हैं. जब सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की, तो आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.

दोनों तरफ से हुई इस भीषण गोलीबारी में 19 आतंकी ढेर हो गए. सेना ने बताया कि इस मुठभेड़ में एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एक मेजर समेत 11 सैनिकों ने भी अपनी जान गंवा दी. फिलहाल, इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि अगर कोई और आतंकवादी छिपा हो तो उसे भी खत्म किया जा सके.

गौरतलब है कि नवंबर 2022 में TTP ने सरकार के साथ अपना संघर्ष विराम खत्म कर दिया था. इसके बाद से पाकिस्तान में, खासकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांतों में आतंकी हमलों में तेजी आई है. TTP ने खुले तौर पर सुरक्षा बलों और पुलिस को निशाना बनाने की धमकी दी थी.

सेंटर फॉर रिसर्च एंड सिक्योरिटी स्टडीज (CRSS) के आंकड़ों के मुताबिक, 2025 की तीसरी तिमाही में खैबर पख्तूनख्वा आतंकवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र रहा है. इस दौरान देश में हुई कुल हिंसा में से लगभग 71% मौतें (638) और 67% से ज्यादा हिंसक घटनाएं (221) इसी प्रांत में हुईं. अफगानिस्तान की सीमा से लगे होने के कारण खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान दोनों ही आतंकवाद का सबसे ज्यादा दंश झेल रहे हैं, और देश की 96% से ज्यादा हिंसा इन्हीं दोनों प्रांतों में होती है.