img

(राजधानी में पाबंदी)

राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण से स्थित और विकराल हो चुकी है। इसी को देखते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया है। राजधानी में लगातार जहरीली होती जा रही हवा को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कई नियम लागू कर दिए हैं।जिसमें सबसे बड़ा नियम ऑड-ईवन रूल है। इसके तहत कुछ दिनों तक केवल ईवन नंबर प्लेट वाली वाहन सड़कों पर चलेंगी और बाकी दिन ऑड नंबर प्लेट वाली गाड़ियां चल सकेंगी। 

दिल्ली के पर्वावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कांफ्रेस कर ये एलान किया है। सरकार ने बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर बुलाई गई आपात बैठक में यह फैसला लिया। राजधानी में 13 से 20 नवंबर तक यह पाबंदी लागू रहेगी। इससे पहले प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद रखने का फैसला किया गया था। इसके साथ राजधानी दिल्ली में सभी प्रकार के निर्माण कार्यों में भी रोक लगा दी गई है। बढ़ते प्रदूषण पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हवा में ठहराव की वजह से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ा है। दिल्ली सरकार प्रदूषण कम करने पर काम कर रही है। 

राजधानी में पहले ही बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू हैं।बाहर से आने वाले डीजल ट्रकों की एंट्री दिल्ली में बंद कर दी गई थी। दिल्ली के बॉर्डर पर ट्रैफिक पुलिस एक्शन मोड में नजर आई। पुलिस ने दिल्ली के बॉर्डर्स पर 1767 ट्रकों को रोक दिया। दिल्ली के बाद नोएडा में भी प्रदूषण को देखते हुए सख्त नियम लागू हो सकते हैं। जहरीली हवा से लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी शिकायत हो रही हैं। बुजुर्गों ने सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकलना कम कर दिया है, जो निकल रहे हैं वो मास्क पहन रहे हैं। 

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए 2016 में पहली बार ऑड-ईवन सिस्टम लागू किया था। इसमें हफ्ते के एक दिन ईवन नंबर वाले चार पहिया वाहन चलते हैं यानी जिन गाड़ियों के आखिरी नंबर में 0, 2, 4, 6, 8 डिजिट होंगे। वहीं अगले दिन ऑड नंबर वाली गाड़ियां चलती हैं, यानी ऐसी गाड़ियां जिनके नंबर प्लेट में आखिरी डिजिट 1, 3, 5, 7, 9 नंबर होगा। ऑड-ईवन के दायरे से टू व्हीलर को बाहर रखा गया है।दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है। स्विस ग्रुप IQAir के वर्ल्ड एयर क्वालिटी इंडेक्स में दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के तीन शहर शामिल हैं। इनमें दिल्ली टॉप पर है, जबकि कोलकाता पांचवें और मुंबई छठे नंबर पर है। पाकिस्तान का लाहौर शहर दूसरे नंबर पर है।

--Advertisement--