img

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह अपने तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका के लिए राजधानी दिल्ली से विशेष विमान से रवाना हो गए। प्रधानमंत्री का यह अमेरिका दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ऐसा पहली बार होगा जब पीएम मोदी विदेश की धरती पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग करेंगे। यह उनकी पहली स्टेट विजिट है।

बाइडेन ने उन्हें स्टेट विजिट के लिए आमंत्रित किया है। वो अब तक के दूसरे भारतीय प्रधानमंत्री और तीसरे बड़े नेता हैं, जिन्हें अमेरिका की तरफ से इस विजिट के लिए इनवाइट किया गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री का यह अमेरिका का छठा दौरा है।

लेकिन इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। उनकी इस यात्रा को स्टेट विजिट का दर्जा हासिल है। प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान रक्षा सहित कई अहम क्षेत्रों में सहयोग के ठोस नतीजे सामने आने की उम्मीद है।

नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के बारे में विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने सोमवार को बताया, ‘यह दोनों देशों के संबंधों को लेकर मील का पत्थर है। यह एक अहम यात्रा है।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजकीय यात्रा को लेकर भारतीय-अमेरिकियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। उनकी यात्रा से कुछ दिन पहले सैकड़ों भारतवंशी देश के 20 शहरों में प्रमुख स्थानों पर जुटे और उन्होंने उनके स्वागत में मार्च निकाले। 21 जून को वो यूएन में योग महोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा भी लेंगे।

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी की यात्रा न्यूयॉर्क से शुरू होगी, जहां वे बुधवार को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' समारोह का नेतृत्व करेंगे। ज्ञात हो, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दिसंबर 2014 में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया था।

शेड्यूल पर डाले एक नजर

राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 21 से 24 जून को अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। बाइडन और उनकी पत्नी 22 जून को प्रधानमंत्री मोदी के लिए राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 22 जून को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी वॉशिंगटन के ‘रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग एंड इंटरनैशनल ट्रेड सेंटर’ में 23 जून को आयोजित कार्यक्रम में भारतीय-प्रवासियों को संबोधित करेंगे।

अमेरिका रवाना होने से पहले पीएम मोदी का ट्वीट

अमेरिका रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- भारत-अमेरिका के बीच गहरे संबंध हैं और हर क्षेत्र में हमारी भागीदारी लगातार बढ़ी है। अमेरिका गुड्स एंड सर्विसेज में हमारा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है। इसके अलावा, साइंस, टेक्नोलॉजी, हेल्थ और डिफेंस के क्षेत्र में भी हम सहयोगी हैं। दोनों देश इंडो-पैसेफिक को फ्री और ओपन बनाने की तरफ भी साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा- राष्ट्रपति बाइडेन और दूसरे यूएस लीडर्स के साथ मेरी बातचीत दोनों देशों के बीच बाइलेट्रल रिलेशन को और आगे लेकर जाएगी। मुझे विश्वास है कि अमेरिका की मेरी यात्रा डेमोक्रेसी, डायवर्सिटी और आजादी के मूल्यों पर आधारित हमारे संबंधों को और मजबूत करेगी। हम वैश्विक चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए एक साथ मजबूती से खड़े हैं। भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड को बड़े स्तर पर लेकर जाने की भी इस दौरे में बात हो सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि अमेरिका भारत को इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क फॉर प्रॉस्पेरिटी के तहत ट्रेड में शामिल होने के लिए कह सकता है। जिस पर प्रधानमंत्री मोदी मुहर लगा सकते हैं।

दोनों देशों के बीच रक्षा उत्पादन,‘रक्षा औद्योगिक सहयोग का खाका’ पेश होने और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी सहित कई अहम क्षेत्रों में सहयोग के ठोस परिणाम सामने आने की भी उम्मीद है। दोनों नेता रूस यूक्रेन संघर्ष, हिन्द प्रशांत क्षेत्र की स्थिति, क्षेत्र में चीन के आक्रामक रुख सहित साझा हितों से जुड़े अन्य क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा कर सकते हैं।

--Advertisement--