Up Kiran, Digital Desk: उत्तर प्रदेश का यह जिला इन दिनों चुनाव आयोग के स्पेशल इंटेंसिव रिविजन अभियान में पूरी तरह डूबा हुआ है। देश के बारह राज्यों में एक साथ चल रहे इस महाअभियान का मकसद बहुत साफ है। मतदाता सूची से फर्जी नाम, डुप्लीकेट एंट्री, बाहर चले गए लोग और जिनकी मृत्यु हो चुकी है उनके नाम हटाकर लिस्ट को एकदम सटीक बनाना। लेकिन इस बार पीलीभीत के प्रशासन ने काम को तेज करने के लिए जो हथियार निकाला है वह सुनकर हर कोई मुस्कुरा रहा है।
अच्छा काम करो, टाइगर रिजर्व घूमने चलो
जिले के बूथ लेवल ऑफिसर यानी बीएलओ इन दिनों घर घर जाकर फॉर्म भरवा रहे हैं। जानकारी चेक कर रहे हैं और फिर उसे कंप्यूटर पर चढ़ा रहे हैं। काम इतना है कि दिन रात एक कर दिया है। लेकिन अब प्रशासन ने ऐलान किया है कि जो बीएलओ सबसे ज्यादा फॉर्म सबसे जल्दी और सबसे सही तरीके से डिजिटाइज करेगा उसे इनाम मिलेगा। इनाम कोई साधारण नहीं।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पूरी फैमिली के साथ जंगल सफारी। चूका बीच पर शानदार लंच और ऊपर से मुफ्त मूवी शो। साथ में सम्मान पत्र भी, हैरान रह गए न?
“पहली बार परिवार के साथ टाइगर देखने जाएंगे”
एक बीएलओ ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि काम सच में बहुत है। दिन में दस बारह किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। लेकिन जैसे ही इनाम की बात पता चली मन में जोश आ गया। बोले “अब तक कभी परिवार के साथ टाइगर रिजर्व नहीं गए। अगर सबसे आगे रहे तो इस बार मौका मिल जाएगा।”
दूसरे बीएलओ की आँखों में भी चमक दिखी। उनका कहना था कि पैसा तो वैसे भी मिलता है लेकिन ऐसा इनाम पहली बार मिल रहा है। इससे लगता है कि हमारा काम कोई देख रहा है।

_1035252646_100x75.jpg)
_966591976_100x75.jpg)
_744697955_100x75.jpg)
_1500699965_100x75.jpg)