india model pakistan: पाकिस्तान को जल्द ही भारतीय पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई एक योजना को अपनाना पड़ सकता है। देश की वित्तीय स्थिति बहुत बरी है और इसकी शिक्षा प्रणाली चरमरा रही है।
कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के पीएम शरीफ ने शिक्षा आपातकाल की घोषणा भी कर दी थी। इस बुरे हालात में पाकिस्तान ने अपनी शिक्षा व्यवस्था को सुधारने और स्कूल न जाने वाले लाखों बच्चों को स्कूली शिक्षा मुहैया कराने के लिए एशियाई विकास बैंक (ADB) से वित्तीय सहायता मांगी थी।
जवाब में, एडीबी ने पाकिस्तान को अपनी अप्रभावी शिक्षा प्रणाली को दुरुस्त करने और अपने नागरिकों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए भारत के 'उल्लास' (समाज में सभी के लिए आजीवन सीखने की समझ) कार्यक्रम को अपनाने की सलाह दी। भारत सरकार ने अशिक्षित और शिक्षा से वंचित वयस्कों की मदद के लिए जुलाई 2023 में उल्लास योजनाशुरू की थी।
--Advertisement--