
कोविड-19 दौर में लगे लॉकडाउन के मध्य Humanitarianism अभिनेता Sonu Sood ने देश के जरूरतमंदों की सहायता करके देश की लोगों का मन मोह लिया है। अच्छी बात ये है कि अभिनेता Sonu Sood के लोगों की सहायता करने का सिलसिला अभी बन्द नहीं हुआ है।
देशबन्दी में जिस प्रकार से उन्होंने प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया, गरीबों तक सहायता पहुंचाई, देश की नजरों में Humanitarian अभिनेता का मान-सम्मान बहुत बढ़ गया है। एक्टर अपने नेक कार्यों के चलते अब गरीबों के रक्षक बन चुके हैं।
इसके बाद भी वह निरंतर गरीबों की सहायता करते जा रहे हैं। अब उन्होंने कोविड-19 पीरियड में नौकरी गंवा चुके जरूरतमंदों को ई-रिक्शा मुहैया कराने की योजना बनाई है। अभिनेता खुद कमाओ घर चलाओ नाम का एक नया कॉन्सेप्ट लाए हैं, जिसके जरिये जरूरतमंद युवा ये ई-रिक्शा पा सकते हैं। इसके जरिए वे उन लोगों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर दे रहे हैं जिनकी नौकरियां कोविड-19 पीरियड में चली गईं।
एक्टर ने अपनी इस नई योजना को लेकर एक ट्वीट भी किया है, जिसके जरिए उन्होंने लोगों को इस योजना से जुड़ी डिटेल्स दी है। ‘कल के अच्छे भविष्य के लिए आज एक छोटा सा कदम। ऐसे लोगों को ई-रिक्शा उपलब्ध कराना, जो इसके जरिये अपना छोटा व्यापार शुरू कर सकें। लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक छोटा सा सहयोग।’ हालांकि, इससे पहले भी सोनू सूद गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता के लिए नई-नई योजनाएं ला चुके हैं।
Kisan की आड में राजनीति चमकाने वालों के कामयाब नहीं होंगे मंसूबे-सत्यदेव पचौरी
Beautiful Girl: यदि आपको पसंद करती है तो पहले जान लें उसके मन की ये 9 बातें
दामाद Bjp President के साथ दीदी के राज में कोलकाता में हुए बर्ताव पर उठ रहे ये सवाल
Kisan की आड में राजनीति चमकाने वालों के कामयाब नहीं होंगे मंसूबे-सत्यदेव पचौरी
Govt बताएगी Agriculture Bill के फायदे, यहां निर्धारित होगी कृषि उपज की MRP
--Advertisement--