Twitter पर आखिर क्यों ट्रेंड हो रहा ‘गोवर्धन मीना को वीजा दिलाओ’, जानिए वजह

img

राजस्थान। कई प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके राजस्थान के मैराथन धावक गोवर्धन मीणा को तीन अक्टूबर को लंदन मैराथन में प्रतिभाग करना है लेकिन अभी तक उनका वीजा उन तक नहीं पहुंच पाया है। ऐसे में यह तय नहीं हो पा रहा है कि वह लंदन जा पाएंगे या नहीं। जब गोवर्धन मीणा की समस्या सोशल-मीडिया (Twitter) पर वायरल हुई तो यूजर्स उनका सपोर्ट करने लगे और भारत सरकार से उनके वीजा के लिए अपील करने लगे। इतना ही नहीं यूजर्स ने ट्विटर पर हैशटैग ‘गोवर्धन मीना को वीजा दिलाओ’ चला दिया।

Govardhan Meena - Twitter

दरअसल, राजस्थान के बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीना ने ट्विटर (Twitter) पर लिखा, ‘राजस्थान के मैराथन धावक गोवर्धन मीणा को तीन अक्टूबर को लंदन मैराथन में भाग लेना है, लेकिन अभी तक उन्हें वीजा नहीं मिल पाया है। उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से अपील है कि इस मामले को गंभीरतासे लिया जाये और धावक गोवर्धन मीणा को वीजा दिलवाया जाये ताकि वो मैराथन में भाग लेकर देश के लिए पदक जीत सके।’

यह है मामला

रिपोर्ट्स (Twitter) की मानें तो मूल रूप से जयपुर के जमवारामगढ़ निवासी धावक गोवर्धन मीणा ने हाल ही में लंदन मैराथन के लिए टिकट कटवाया है। इससे पहले वे जयपुर मैराथन और बड़ौदा मैराथन सहित दौड़ की कई प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। किन्ही कारणों से लंदन जाने के लिए उनका वीजा अभी तक उसके पास तक नहीं पहुंच पाया है।

सोशल मीडिया (Twitter) यूजर्स ने सपोर्ट में शुरू की मुहिम

जब यह मामला सामने आया तो सोशल-मीडिया (Twitter) यूजर्स ने गोवर्धन के सपोर्ट में मुहिम शुरू कर दी और मांग करने लगे कि गोवर्धन मीना को जल्द से जल्द वीजा दिया जाए ताकि वे देश के लिए मेडल जीत सकें। खासतौर से राजस्थान के युवाओं ने सरकार और प्रतिनिधियों को टैग करके उनसे इस बात को उठाने की मांग की है। हालाँकि इस मामले में अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया और ना ही यह पता लग पाया कि गोवर्धन मीना का वीजा कहां अटका हुआ है। राजनीतिक दलों के कई नेताओं और तमाम छात्रों ने इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर उठाया है। वहीं कई लोगों ने खेल मंत्री को टैग करते हुए गोवर्धन को वीजा दिलाने की मांग की है।

T20 विश्वकप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम में होगा सबसे बड़ा बदलाव, हफीज की जगह लेगा ये दिग्गज खिलाड़ी

Related News