वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ईरान में प्रदर्शन (Anti Hijab Protest) कर रहे लोगों पर ईरानी सरकार द्वारा कार्रवाई किये जाने पर गंभीर चिंता जताई है और कहा है कि हिंसा करने वाले दोषियों को इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा।गौरतलब है कि कथित तौर पर हिजाब (Hijab) नहीं पहनने की वजह से मोरलिटी पुलिस ने वहां एक 22 वर्षीय महसा अमीनी को हिरासत में ले लिया था। महासा की पुलिस हिरासत में ही मौत हो गई। इसके बाद देशभर में हिजाब को लेकर जोरदार को विरोध-प्रदर्शन होने लगे। वहीं ईरानी सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दमनात्मक कार्रवाई भी खूब की।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान को सख्त संदेश देते हुए कहा कि ईरानी सरकार ने दशकों से अपने लोगों को मौलिक आजादी नहीं दी और अब धमकी, बल तथा हिंसा करके आने वाली पीढ़ियों की आकांक्षाओं को दबा रही है। अमेरिका, ईरानी महिलाओं तथा ईरान की जनता के साथ है जो अपनी बहादुरी से दुनिया को प्रेरित कर रहे हैं।(Anti Hijab Protest)
बाइडन ने कहा कि अमेरिका ईरानी नागरिकों के लिए इंटरनेट तक पहुंच को आसान बना रहा है। इसके साथ ही अमेरिका ईरानी अधिकारियों और संस्थाओं जैसे कि मोरलिटी पुलिस को जवाबदेह भी ठहरा रहा है जो नागरिक समाज को दबाने के लिए हिंसा भड़काने के जिम्मेदार हैं।(Anti Hijab Protest)
अमेरिकी राष्ट्रपति के अनुसार अमेरिका शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा करने वालों के खिलाफ इस सप्ताह कई पाबंदियां लगाएगा। अमेरिका ने साफ कर दिया है वह ईरान के अधिकारियों को जवाबदेह ठहराता रहेगा और स्वतंत्र रूप से प्रदर्शन करने के ईरानी लोगों के अधिकारों का खुलकर समर्थन भी करेगा।(Anti Hijab Protest)
Indian Railway ने 130 ट्रनों को दिया सुपरफास्ट का दर्जा, बढ़ाई इतनी गाड़ियों की रफ्तार
--Advertisement--