img

छत्तीसगढ़ के जिले धमतरी के नगरी एवं मगरलोड ब्लॉक के डुबान क्षेत्र के गांवों में चार दांत वाले हाथी काफी वक्त से घूम रहे हैं, जो किसान व गांव वालों के लिए मुसीबत बना हुआ है। खेतों में रबी सीजन के धान फसल पककर तैयार है, मगर हाथियों के दहशत से कटाई नहीं कर रहे हैं। दूसरी ओर बेमौसम बरसात व आंधी तूफान धान फसल को नष्ट कर दिया है, इससे कृषिकों को बहुत नुकसान हुआ है।

मिली खबर के अनुसार, नगरी एवं मगरलोड क्षेत्र में चार दंतैल हाथी 26 अप्रैल की देर शाम को डुबान क्षेत्र के ग्राम कोड़ेगांव रैय्यत, मालगांव, पंडरीपानी, मोंगरागहन, कोड़ेगांव बी, अकलाडोंगरी, कोलियारी, कोहका, तिर्रा, माटेगहन, तुएगहन और चिखली सहित आदि गांव क्षेत्र के जंगल में विचरण कर रहे है।

ऐसे में इन गांवों में वन विभाग ने अलर्ट जारी किया है। हाथी निरंतर इन इलाकों में खेतों में तैयार धान फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। रबी सीजन के धान फसल बचाने किसान हाथियों को भगाने अंधेरे में आतिशबाजी भी कर रहे हैं, मगर हाथी नहीं जा रहे हैं।

जानवरों के आने के चलते किसान अपने खेतों में तैयार धान फसल की कटाई नहीं कर रहे हैं, जबकि फसल खेतों में पककर तैयार है। धान फसल देखकर हाथी घरों की ओर जा सकते हैं, इसे लेकर कृषिकों एवं गांव के लोगों में दहशत है।

 

--Advertisement--