Apple का यह iPhone ताबड़तोड़ तरीके से रहा बिक, आर्डर सप्लाई में परेशान हुई कंपनी

img

एप्पल (Apple) का iPhone 13 कंपनी का एक पॉपुलर डिवाइस है, जिसमें सही कीमत के साथ अच्छे फीचर्स भी मिलते हैं। हालांकि पिछले छह महीने से iPhone 13 Pro सीरीज की मांग सामान्य से ज्यादा देखने को मिल रही है। एक नई रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल को आपूर्तिकर्ताओं से iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max के लिए बड़े बैच के ऑर्डर देने होंगे। आपको यह भी बता दें कि कंपनी ने iPhone 13 और 13 Mini की कीमत में कमी की है, लेकिन 13 Pro और 13 Pro Max की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Apple - iPhone 13
The Elec की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, Apple ने इस तिमाही में एप्पल iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max के ऑर्डर काफी बढ़ा दिए हैं। आंकड़ों के मुताबिक आईफोन 13 प्रो को 35 लाख यूनिट का ऑर्डर मिला है, जबकि आईफोन 13 प्रो मैक्स को 65 लाख यूनिट का ऑर्डर मिला है। इस तरह उत्पादन में पहले के मुकाबले 10 लाख यूनिट की बढ़ोतरी देखी जा सकती है।

क्यों है इतनी डिमांड

एप्पल (Apple) आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स इस समय कंपनी के बेस्ट आईफोन हैं। प्रो मॉडल में रेगुलर iPhone 13 की तुलना में कई अपग्रेड मिलते हैं। इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले, बेहतर बैटरी लाइफ (Pro Max आसानी से पूरे दिन चल सकता है) और बेहतर कैमरे मिलते हैं। वास्तव में, यह पोर्ट्रेट के लिए 3X ऑप्टिकल जूम के साथ एक टेलीफोटो कैमरा को स्पोर्ट करता है।

Apple और Google ने बैन किए 8 लाख से ज़्यादा Apps, वजह बेहद खतरनाक, Mobile से करिए फ़ौरन डिलीट नहीं तो…

जब चढ़ा चाय का नशा तो लोको पायलट ने बीच में ही रोक दी ट्रेन, लगा लंबा जाम, धूप में परेशान हुए लोग

Somvati Amavasya 2022: किस डेट को है सोमवती अमावस्या और किसके लिए रखा जाता है व्रत, यहां जानें

पाकिस्तानी यूनिवर्सिटी में बड़ा धमाका, इतने विदेशी छात्रों की मौत, कई लोग हुए घायल

Related News