जिस बैट्समैन पर सबसे ज्यादा विश्वास करते थे कोहली, Rohit Sharma के आते ही करियर पर मंडराया संकट

img

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हाल ही में वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है। बीते कई वर्षों से रोहित विश्व के सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग बैट्समैन हैं। पचास ओवर वाले मैच में तीन दोहरे शतक लगाने वाले वो विश्व के एक मात्र बैट्समैन हैं।

Rohit Sharma - world best batsman

इतना ही नहीं कुछ वक्त से शर्मा जी (Rohit Sharma) टेस्ट के भी सर्वश्रेष्ठ बैट्समैन (world best batsman) बन गए हैं। मगर शर्मा जी के आने से कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनका करियर करीब करीब खत्म होने की कगार पर है।

कट गया कोहली के भरोसमंद बल्लेबाज का पत्ता

हिटमैन (Rohit Sharma) ने जब से टेस्ट टीम में अपनी जगह बनायी है तभी से कई ऐसे क्रिकेटर हैं जिनका पत्ता हमेशा के लिए इंडिया से कट गया है. चौंकाने की बात तो ये है कि एक बैट्समैन तो ऐसा भी है जिसने ऑस्ट्रेलिया व दक्षिण अफ्रीका में भी बढ़िया प्रदर्शन किया मगर अब उसे चयनकर्ता भाव नहीं देते।

हम जिस खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम है मुरली विजय। ये अपने दौर में इंडिया व कोहली के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी बताये जाते थे। मगर बीते कई वर्षों से विजय को टीम में जगह नहीं दी गई है। मुरली ने अपना आखिरी मैच दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध खेला था। (Rohit Sharma)

साल 2022 में पलटेगी इस राशि के जातकों की किस्मत, धन आगमन के खुलेंगे कई रास्ते

Vaikuntha Ekadashi 2022: इस डेट को है वैकुंठ एकादशी ,जानिए सही तारीख और पूजन विधि

इस वजह सर्दियों में होता है Joint Pain, आइये जानते हैं दर्द से राहत पाने के तरीके

फर्रुखाबाद: ट्रेन के एक डिब्बे में अचानक लगी आग, यात्रियों को लेकर आई ये खबर

30 दिसंबर को उत्तराखंड के इस जिले में रैली करेंगे पीएम मोदी, चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस

कम हो सकती है भारत की मुश्किलें, कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे के बीच आई ये अच्छी खबर

Related News