img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज LIKE करें!

लखनऊ ।। अभी हाल ही संपन्न राज्यसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन कर 10 में से 9 सीट जीतने वाली भाजपा के नेताओं के हौसले सर चढ़कर बोल रहें हैं। इसके साथ ही राजनीतिक गलियारों में उनकी रणनीति की चर्चा भी खूब चर्चा हो रही है।

आखिर हो भी क्यों न किसी विपक्षी पार्टी के विधायकों से Cross Voting कराना कोई आसान कार्य नहीं है और इस कार्य को करने के लिए BJP नेताओं ने रिश्ते-नाते से लेकर सभी तरह के हथकंडों को आजमाया और सफलता प्राप्त की।

पढ़िए- मायावती ने सपा-बसपा के गठबंधन किया ऐलान तो इस दलित नेता ने कहा…

पढ़िए- क्रॉस-वोटिंग करने वाले इस बीएसपी विधायक को योगी सरकार ने दी Y-श्रेणी की सुरक्षा

तो वहीं Cross voting के मामले में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, भाजपा नेताओं ने राष्ट्रीय लोकदल के जिस एकमात्र विधायक से Cross Voting कराई उसकी बुरी इबारत हरियाणा में लिखी गई थी।

पढ़िए- आपके आगे गोल गोल क्या लटक रहा है के सवाल पर लड़की ने इंटरव्यू में दिया ये जवाब, कहा…

इसके पीछे संबंधों का पूरा खेल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दरअसल, रालोद के बागपत की छपरौली सीट से एकमात्र विधायक सहेंद्र हरियाणा सरकार में वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु के भाई के समधी हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कैप्टन अभिमन्यु ने इसी रिश्ते की दुहाई देकर सहेंद्र को भाजपा के नौवें उम्मीदवार के पक्ष में प्रथम वरीयता मत देने के लिए तैयार कर लिया।

पढ़िए- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट हटाया तो राजा भैया ने खोला राज, कहा…

भाजपा की इस चाल से रालोद मुखिया चौधरी अजित सिंह चारों खाने चित्त हो गए। साथ ही अपने बेटे जयंत चौधरी को कैराना लोकसभा उपचुनाव में विपक्ष का संयुक्त प्रत्याशी घोषित कराने की उनकी प्लानिंग भी धरी रह गई।

अब परिस्थितियां ऐसी हो गई हैं कि मायावती से वोट देने का वादा पूरा नहीं करने का दाग भी उन पर लग गया है। इसके अलावा अब उनके पास कोई भी सांसद और विधायक नहीं बचा है, जिसके वोट के आधार पर वह कोई मोलभाव कर पाएं। अब तो मई के महीने में होने वाले विधानपरिषद चुनाव के लिए भी उनके हाथ बिल्कुल खाली हो गए हैं।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ«Óñ¥Óñ»Óñ¥ÓñÁÓññÓÑÇ Óñ¿ÓÑç Óñ¼Óñ¿Óñ¥Óñ»Óñ¥ Óñ»Óñ╣ Óñ«Óñ¥Óñ©ÓÑìÓñƒÓñ░ Óñ¬ÓÑìÓñ▓Óñ¥Óñ¿, Óñ«ÓÑïÓñªÓÑÇ-Óñ»ÓÑïÓñùÓÑÇ Óñ©Óñ╣Óñ┐Óññ ÓñòÓñ¥Óñ░ÓÑìÓñ»ÓñòÓñ░ÓÑìÓññÓñ¥ÓñôÓñé ÓñòÓÑç ÓñëÓñíÓñ╝ÓÑç Óñ╣ÓÑïÓñÂ

--Advertisement--