यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
लखनऊ ।। महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी और राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने आज
Samajwadi Party के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस
दौरान मीडिया द्वारा एक सवाल पूछे जाने पर जया बच्चन भड़क उठी।
फिल्म अभिनेत्री ने नेता बनीं जया बच्चन ने आज Samajwadi Party की अधिकृत
प्रत्याशी के रूप में राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।
पढ़िए- भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद कलराज मिश्रा ने कहा ‘अखिलेश हिन्दू हैं, संस्कारी हैं और मेरे…
विधान भवन के सेंट्रल हाल में करीब 12:30 बजे पहुंचीं जया बच्चन ने तीन सेट में अपना
नामांकन पत्र दाखिल किया। पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के इलाहाबाद में रोड शो में
व्यस्त रहने के कारण कन्नौज से सांसद उनकी पत्नी डिंपल यादव सेंट्रल हाल में मौजूद थीं।
पढ़िए- मौत के 14 दिन बाद श्रीदेवी के अंकल ने खोला ये राज, कहा बोनी…
जया बच्चन का राज्यसभा के लिए यह चौथा कार्यकाल होगा। सपा के 47 विधायक हैं और
वह अपने बूते एक प्रत्याशी को जिता सकती है। पार्टी ने इस दौरान कई बड़े दावेदारों की
दावेदारी नकारते हुए जया बच्चन को ही एक बार फिर से राज्यसभा में भेजने की तैयारी की
है।
पढ़िए- अभीः अभीः अखिलेश ने मायावती के साथ को लेकर दिया ये ये बयान, कहा ये गठबंधन…
जया बच्चन के नामांकन के समय वहां पर किरणमय नंदा व डिंपल यादव के सहारा इंडिया
के प्रमुख सुब्रत रॉय भी मौजूद थे। इस दौरान पार्टी के मुख्य महासचिव रामगोपाल यादव के
साथ नरेश अग्रवाल व आजम खां गैर हाजिर रहे।
राज्यसभा के लिए Samajwadi Party की प्रत्याशी चुने जाने पर जया बच्चन ने
Samajwadi Party के नेतृत्व का काफी आभार जताया। इस दौरान जब पूछा गया कि
कई वरिष्ठ नेताओं के ऊपर आपको तरजीह देने का कारण तो उन्होंने कहा कि किसी की भी
अनदेखी नहीं की गई है। क्या मैं पार्टी की वरिष्ठ नेता नहीं हूं, अरे भाई मैं भी वरिष्ठ नेता हूं।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--