img

दिल्ली। जैसा की बिग बॉस देखने वालों को तो ये बताने की जरुर नहीं है पर फिर भी जिनको न मालूम न हो उनको बता दें की सीजन 13 का ये हफ्ता एक अजीबो गरीब रहा है। जी हां आपको बता दें की, शो में इस हफ्ते असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाइयों और ड्रामे का धमाकेदार डबल डोज देखने को मिला।

दोगुना टोल से बचना चाहते है, तो 1 दिसम्बर से पहले करिए ये काम

ड्रामा देखने के बाद कंटेस्टेंट्स पर सलमान खान गुस्सा, लगाएंगे कंटेस्टेंट्स

वहीं आपको बतादें कि, शो में कई बार सिद्धार्थ और असीम के बीच धक्का—मुक्की देखने को मिली। असीम और सिद्धार्थ के अलावा हिंदुस्तानी भाऊ, पारस और हिमांशी खुराना, शहनाज गिल को धक्का देती हुई दिखाई दीं। शो में हफ्ता भर हाइवोल्टेज ड्रामा देखने के बाद कंटेस्टेंट्स को वीकेंड का वार एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है।

23 नवंबर 2019: इन राशि वालों को मिलेगा अचानक आर्थिक लाभ, इनको देना होगा स्वास्थ पर ध्यान

वहीं कहा ये भी जा रहा है की शो के फैन्स समेत सेलेब्स की निगाहें भी इस बात पर टिकी हैं, कि सलमान खान किस कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने की बात सामने आ रही है। बिग बॉस के फैन क्लब के मुताबिक, इस बार वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान सिद्धार्थ शुक्ला को उनके एग्रेसिव बिहेवियर के लिए जमकर लताड़ेंगे।

उत्तराखंड- UPCL को हाई कोर्ट ने लगाई फटकार, बकाया बिल को लेकर मांगा जवाब

सिद्धार्थ के साथ सलमान खान असीम की भी क्लास लगाएंगे। इसके अलावा सलमान खान हिमांशी खुराना को शहनाज गिल को धक्का देने के लिए खरी खोटी सुनाएंगे। हिमांशी से गुस्सा सलमान उन्हें बोलने का जरा भी मौका नहीं देंगे।http://www.upkiran.org

--Advertisement--