लालू के इस बेटे को सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस, जानिए क्या हैं मामला

img

पटना ।। राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना का नोटिस भेजा है। तेज प्रताप का नोटिस का जवाब दस दिनों के अंदर देना होगा।

सुप्रीम कोर्ट के वकील वैभव मिश्रा ने चारा घोटाला मामले में फैसला आने के बाद तेजप्रताप के बयान पर आपत्ति जताई है। CBI की रांची स्थित विशेष अदालत ने चारा घोटाले मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया, तो वहीं इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा सहित सात लोगों को बरी कर दिया।

पढ़िए- कांग्रेस के जिस प्रोजेक्ट को बीजेपी ने किया था रद, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

जिसके बाद तेज प्रताप ने जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और कहा था कि लालू प्रसाद भी यदि ‘मिश्रा’ होते तो उन्हें भी बेल मिल जाती। सुप्रीम कोर्ट ने तेजप्रताप के बयान पर आपत्ति जताते हुए तेज प्रताप यादव को नोटिस भेजा है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ░Óñ¥Óñ╣ÓÑüÓñ▓ Óñ¿ÓÑç Óñ½Óñ┐Óñ░ ÓñòÓñ┐Óñ»Óñ¥ ÓñÁÓñ¥Óñ░, ÓñòÓñ╣Óñ¥ Óñ£Óñ¥ÓññÓñ┐-ÓñºÓñ░ÓÑìÓñ« ÓñòÓÑç Óñ¿Óñ¥Óñ« Óñ¬Óñ░ Óñ¼Óñ¥ÓñéÓñƒ…

Related News