अखिलेश यादव ने गठबंधन को लेकर फिर दिया बयान, कहा जीत भगवा…

img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज LIKE करें!

लखनऊ ।। BJP भले ही राज्यसभा में एक अतिरिक्त सीट जीत गई हो, लेकिन यह जीत भगवा पार्टी पर उल्टी पड़ जाएगी। यह कहना है SP अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का। उन्होंने कहा कि BJP की राज्यसभा में जीत से उनका ‘दलित विरोधी चेहरा’ उजागर हुआ है, जबकि SP और BSP का गठबंधन मजबूत हुआ है।

गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव की पृष्ठभूमि में अखिलेश यादव ने कहा कि इन चुनावों ने पूरे देश को एक संदेश दिया है कि अगले लोकसभा चुनाव में BJP को हराना सम्‍भव है। अखिलेश ने मीड‍िया से बातचीत में कहा कि मैं उपचुनाव में SP को मिली जीत को बहुत बड़ी मानता हूं, क्‍योंकि उनमें से एक सीट मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और दूसरी सीट डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने छोड़ी थी।

पढ़िए- मायावती ने किया ये खुलासा, अखिलेश यादव का साथ देने की बात कहने वाले राजा भैया ने…

पढ़िए- राज्यसभा चुनाव: 9वीं सीट बनी भाजपा के लिए मुसीबत, अखिलेश और माया…

अख‍िलेश यादव ने कहा क‍ि जो लोग देश भर में घूम-घूमकर BJP के लिए प्रचार कर रहे थे, वे अपनी ही सीट नहीं बचा सके। इससे पूरे देश में संदेश गया है कि अगर BJP को उसके गढ़ में पराजित किया जा सकता है तो उसे कहीं भी हराया जा सकता है।

पढ़िए- सलवार के नीचे क्या पहनी हो के सवाल पर लड़की ने इंटरव्यू में दिया ये जवाब, कहा…

राज्‍यसभा चुनाव में SP के समर्थन वाले बसपा प्रत्‍याशी की पराजय के बारे में अखिलेश ने कहा कि सत्‍ता और धनबल का दुरुपयोग तो BJP का चरित्र है। राज्‍यसभा चुनाव में यह फिर उजागर हो गया। उन्होंने कहा कि चुनाव में एक दलित उम्‍मीदवार के खिलाफ BJP की साजिश की वजह से अगले चुनावों के लिए SP और BSP का गठबंधन और मजबूत हुआ है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ©Óñ¬Óñ¥ ÓñàÓñºÓÑìÓñ»ÓñòÓÑìÓñÀ ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ Óñ¿ÓÑç ÓñƒÓÑìÓñÁÓÑÇÓñƒ Óñ╣ÓñƒÓñ¥Óñ»Óñ¥ ÓññÓÑï Óñ░Óñ¥Óñ£Óñ¥ Óñ¡ÓÑêÓñ»Óñ¥ Óñ¿ÓÑç ÓñûÓÑïÓñ▓Óñ¥ Óñ░Óñ¥Óñ£, ÓñòÓñ╣Óñ¥…

Related News