img

Up Kiran, Digital Desk: संडीला कस्बे के लाइंस पब्लिक स्कूल में जो हुआ है वह स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही को दिखाता है. अचानक 18 बच्चे किसी रहस्यमय गैस या केमिकल रिएक्शन के संपर्क में आकर बेहोश हो गए. यह घटना स्कूल में हड़कंप मचाने वाली है.

शुरुआती जांच और 9 बच्चों की स्थिति

जैसे ही यह खबर फैली प्रशासन तुरंत हरकत में आया. शुरुआती जांच में डॉक्टरों ने यही आशंका जताई है कि यह किसी तरह की गैस या केमिकल की वजह से हो सकता है. घटना के बाद अभिभावकों में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भारी गुस्सा है. यह गुस्सा स्वाभाविक भी है आखिर उनके बच्चे स्कूल में सुरक्षित क्यों नहीं हैं?

कुल 18 बच्चों को इससे प्रभाव पड़ा. इनमें से 9 बच्चों को निजी अस्पतालों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी में शिफ्ट किया गया. सीएचसी अधीक्षक की देखरेख में डॉक्टर उनकी गहन निगरानी कर रहे हैं. बच्चों को बेहतर इलाज की जरूरत है.

डिप्टी सीएम की दखल: अब 9 बच्चे लखनऊ के लिए रवाना

मामले की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने खुद इसका संज्ञान लिया है. उन्होंने अधिकारियों को तुरंत निर्देश दिए हैं कि बच्चों का इलाज ठीक से हो. उनकी निगरानी में कोई कमी नहीं आनी चाहिए.

उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर नौ बच्चों को सरकारी एंबुलेंस से लखनऊ के केजीएमयू (किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी) भेजा गया है. वहां उनका विशेष इलाज किया जाएगा. साथ ही एबीजी जांच (आर्टेरियल ब्लड गैस) भी होगी जिससे यह पता चल सके कि उनके खून में ऑक्सीजन का स्तर कैसा है और गैस का क्या असर हुआ है.