
अगर आप देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. दरअसल, एसबीआई ने उन ग्राहकों को अलर्ट किया है जो बैंक में निवेश की योजना बना रहे हैं. इसके साथ ही बैंक की ओर से फ्रॉड से बचने को कुछ जरूरी जानकारी दी गई है.
– एसबीआई के अलर्ट में बताया गया है कि सुरक्षित निवेश योजना के तहत निवेशक को विचार-विमर्श के लिए पर्याप्त समय दिया जाता है. हालांकि संदिग्ध योजना में निवेशक पर तुरंत निर्णय लेने और निवेश करने का दबाव डाला जाता है.
– एसबीआई के अलर्ट के मुताबिक सुरक्षित निवेश योजना बाजार द्वारा रेग्युलेट होती है और सटीक जानकारी दी जाती है. जबकि संदिग्ध योजना आकर्षक प्रतीत होती है.
– सुरक्षित निवेश में लाभ योजना के प्रकार पर निर्भर करता है. वहीं संदिग्ध निवेश योजना में बिना किसी नियम के लाभ की गारंटी दी जाती है.
– जोखिम की बात करें तो सुरक्षित निवेश योजना के विवरण में दिया गया होता है. हालांकि संदिग्ध निवेश योजना में जोखिम की जानकारी साझा नहीं की जाती है.
– एसबीआई की ओर से सलाह दी गई है कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले जरूरी जांच, अध्ययन और विश्लेषण करना चाहिए. इसके बाद ही सुरक्षित निवेश के लिए कदम बढ़ाना चाहिए.
– इसके साथ ही आप एसबीआई के https://bank.sbi/web/personal-banking/investments-deposits/deposits लिंक पर क्लिक कर निवेश की जानकारी ले सकते हैं.
वायुसेना ने आतंकी ठिकानों पर किया बड़ा हवाई हमला, किए तीन बड़े अड्डे तबाह, आतंकियों में मची भगदड़
--Advertisement--