चिराग पासवान का चौंकाने वाला बयान, बोले- हम हर हाल में BJP…

img

नई दिल्ली॥ कोविड-19 काल और लॉकडाउन के बीच अब चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है, ऐसे में राजनीतिक दलों ने भी अपने बयानों से चुनावी वातावरण बनाना शुरू कर दिया है। बिहार राज्य में अभी इल्केशन होने में कुछ समय बाकी है लेकिन वहां पार्टियों की हलचल शुरू होने लगी है।

chirag paswan

आपकी सूचना के लिए बता दे कि फिलहाल केंद्र अथवा प्रदेश की एनडीए सरकार में शामिल घटक दल लोजपा (लोक जनशक्ति पार्टी) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि बिहार विधानसभा इलेक्शन में राजग का चेहरा कौन होगा, यह BJP को तय करना है। चिराग ने सीएम पद के प्रत्याशी के नाम पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नीतीश कुमार के साथ रहे या अपना मन बदल ले, हम BJP का साथ देंगे।

हालांकि उन्होंने इसी बीच प्रवासियों के मुद्दे पर नीतीश सरकार की आलोचना भी की। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार प्रवासी संकट से जिस तरह से निपटी, उसमें बेहतरी की गुंजाइश थी।

इसके अलावा सीएम के प्रवासी श्रमिकों के संकट से निपटने के तरीके से नाखुश होने के बावजूद लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने शुक्रवार को कहा कि बिहार विधानसभा इलेक्शन में BJP चाहे नीतीश कुमार को राजग का चेहरा बनाए या किसी और राह पर चले, वह भगवा दल के साथ ही रहेंगे।

पढि़ए-दिलचस्प : छह साल पहले चोरी हुई लालू यादव की कार बरामद, देश में कई बार बेची और खरीदी गई

वही, BJP ने बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से जद (यू) प्रमुख नीतीश कुमार को सीएम पद का उम्मीदवार करीब एक साल पहले ही घोषित किया था, लेकिन गठबंधन के कुछ नेताओं ने उनके नेतृत्व को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है। साथ ही, चिराग पासवान ने कहा, चेहरा कौन होगा, गठबंधन का नेता कौन होगा, यह सब गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी BJP तय करेगी। BJP चाहे जो निर्णय ले, लोजपा हमेशा उसके साथ है।

Related News