नई दिल्ली ।। मेघालय में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले ही कांग्रेस को जोरदार झटका लगा गया है। कांग्रेस के 5 विधायकों समेत प्रदेश विधानसभा के 8 सदस्यों ने शुक्रवार को सदन से इस्तीफा दे दिया।
आपक बता दें कि सभी विधायकों ने विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल National People’s Party (NPP) के टिकट पर चुनाव लड़ने के मकसद से इस्तीफा दिया है।
पढ़िए- AAP में विश्वास को राज्यसभा भेजने को लेकर खींचतान जारी, केजरीवाल ने दी ये चेतावनी
इस्तीफा देने वाले कांग्रेस विधायकों में पूर्व डिप्टी सीएम रॉवेल लिंगदोह, पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रिसटन तिनसांग, कोमिंग वाईमबन, स्नियावभलंग धर और एनजीतलंग धर शामिल हैं। इन विधायकों ने विधानसभा के आयुक्त व सचिव एंड्रयू साइमन को अपना इस्तीफा सौंपा
AAP में विश्वास को राज्यसभा भेजने को लेकर खींचतान जारी, केजरीवाल ने दी ये चेतावनी
तो वहीं बुजुर्ग कांग्रेस विधायक और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व 4 बार प्रदेश के सीएम रहे डी. डी. लपांग, मौजूदा डिप्टी सीएम रॉट्रे क्रिस्टोफर ललू और स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री रोशन वर्जरी को चुनावी राजनीति से अवकाश देने की घोषणा की गई है।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--