
राजस्थान में नारियों पर अत्याचार (Crime Against Women) व बच्चियों संग क्रूरता की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. नया मामला जनपद अलवर का है, जहां एक बार फिर से बर्बरता का घिनौंना चेहरा सामने आया है। जिले में बधिर और बहरी 15 वर्षीय नाबालिग लड़की से बलात्कार का मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक बलात्कार (Crime Against Women) के बाद मुजरिमों ने नाबालिग को बेहोशी की स्थिति में फेंक दिया और फरार हो गए। फिलहाल पीड़िता को अलवर से राज्य की राजधानी के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है जहां उसकी स्थिती गंभीर बनी हुई है. पीड़िता अब हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से लड़ रही है।
इस केस (Crime Against Women) में पुलिस ने बताया कि मामला अलवर शहर के शिवाजी पार्क स्थित थाना क्षेत्र का है जहां बीती रात्रि एक मूकबधिर 15 वर्षीय किशोरी लहूलुहान कंडीशन में तिजारा पुलिया के ऊपर मिली। पुलिस ने पीड़िता की पहचान कर ली है जो अलवर जनपद के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र में रहती है। अभी तक प्राप्त हुई खबर के मुताबिक, किशोरी शाम 4 बजे से लापता थी।
वही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बताया पीड़ित बालिका के निजी अंगों में गंभीर चोटें पाई गई है जिसे फौरन आईसीयू में भर्ती करवा दिया गया है। वहीं पीड़िता के प्राइवेट पार्ट से ज्यादा खून बहने से स्थिति गंभीर बनी हुई है। फिलहाल पुलिस मामले (Crime Against Women) की गंभीरता से जांच कर रही है।
Misbehavior With Women : सूट वापस करने गई महिला के साथ दुकानदार ने किये ये खौफनाक काम
कोरोना खतरे के बीच मोदी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, हर राज्य में आज रात से…
--Advertisement--