Delhi Police : 2 बच्चियों के लिए देवदूत बना ई-रिक्शा चालक, पुलिस ने किया सम्मानित

img

नई दिल्ली॥ जनपद शाहदरा में चार मार्च को एक ई-रिक्शा चालक ने दो मासूम बच्चियों को अगवा होने से बचा लिया। शक होने पर चालक ने फौरन पुलिस अफसरों को सूचना दे दी। पुलिस (Delhi Police) मौके पर पहुंची और बच्चियों को सकुशल बरामद कर आरोपी 40 वर्षीय संजय को अरेस्ट कर लिया। आरोपी बच्चियों को अगवा कर उनसे भीख मंगवाने के लिए लेकर जा रहा था।Delhi Police

 

पुलिस (Delhi Police) ने ई-रिक्शा चालक ब्रह्मदत्त राजपूत को सम्मानित भी किया है। डीसीपी आर.सत्यसुंदरम ने बताया कि चालक ब्रह्मदत्त राजपूत ने बताया कि एक युवक ने विवेक विहार स्थित बालाजी मंदिर से दो बच्चियों (जिनकी उम्र चार व सात साल हैं) को उसके ई-रिक्शा में बैठाया। इसके बाद वह बच्चियों को सीमापुरी के पास चिंतामणि चौक पर लेकर गया।

शक होने पर ब्रह्मदत्त ने युवक से बच्चियों के बारे में पूछा, किंतु उसने कोई जवाब नहीं दिया है। सूचना पर चिंतामणि चौक के पास मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को अलर्ट किया गया। (Delhi Police) पुलिस टीम आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बच्चियों को खाना खिलाने के बहाने अगवा कर दिल्ली से बाहर भीख मंगवाने के लिए लेकर जा रहा था।

दोनों बच्चियों के मां-बाप मजदूरी करते हैं। दोनों बच्चियां मंदिर में प्रसाद खाने के लिए गई थीं। तभी आरोपी ने उन्हें खाना खिलाने का लालच देकर अगवा कर लिया। उधर, बच्चियों के नहीं मिलने से परिजन परेशान हो गए। हालांकि, थोड़ी देर बाद पुलिस (Delhi Police) की तरफ से बच्चियों को सकुशल बरामद करने की सूचना उन्हें मिल गई।

ताला तोड़ भीतर घुसा आतंकवाद निरोधक दस्ता, बोरे में भरे मिले बारूद व अन्य विस्फोटक

पुतिन ने दी धमकी, कहा- अगर ऐसा किया तो खत्म हो जाएगा कीव का अस्तित्व

उत्तराखंड में चुनाव रिजल्ट आने से पहले ही कांग्रेस ने शुरू की विधायकों को राजस्थान भेजने की तैयारी

टीकाकरण से वंचित 11975 बच्चों व 3499 गर्भवती के लिए चलेगा विशेष अभियान

Related News