लखनऊ।। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लौटे प्रवासी मजदूरों तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से वीडियो-कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बातें कीं। उनका दुःख साझा करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और सरकार की तरफ दी जा रही सुविधाओं की उन्हें जानकारी भी दी।
सीएम योगी ने अपनी बातों से मजदूर परिवारों को हंसने और मुस्कराने का भी मौका दिया। मुंबई से टांडा लौटे मजदूर अशोक कुमार की पत्नी से कहा कि आप पति से बर्तन तो नहीं धुलवा रही हैं। फिर बोले, वैसे तो कोरोना में बार-बार हाथ धुलने को बोला जा रहा है, ऐसे में बर्तन साफ करने से हाथ और साफ होंगे। सीएम ने मजदूर अशोक कुमार से कहा कि अब टांडा में ही अपना कारोबार शुरू करें, सरकार उनकी पूरी मदद करेगी।वहीँ गोरखपुर की रिंकू देवी से पुछा कि झगड़ा तो नहीं होता आप दोनों में।
प्रियंका गाँधी से सतर्क योगी सरकार, हर ट्वीट पर ऐसे रखती है नजर!
समूह के कामों की जानकारी लेने के साथ ही सीएम योगी ने उनसे भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा की। मुंबई से लौटे सुनील कुमार, जो वहां सोफा बनाने का काम करते थे, से सीएम ने कहा कि ब्रह्मपुर में ही सोफे का काम करें सरकार की तरफ से सहयोग मिलेगा। मुख्यमंत्री ने सलाह दी कि बैंक में लोन के लिए आवेदन करें। मुख्यमंत्री ने हंसने और हंसाने के मजाकिया अंदाज में पूछा कि “झगड़ा तो नहीं होता है आप दोनों में।” सीएम की इस बात पर सबकी हंसी छूट गई।
ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बेटे को दिया मोबाइल, पिता ने गंवाए 8 लाख, बेटे ने की थी ये गलती
सीएम योगी ने बिजनौर की ऊषा देवी से कहा कि आप लोग अधिक से अधिक मास्क बनायें। उन्होंने सरकार द्वारा सब्सिडी देने की बात कही। ऊषा के पति सुनील कुमार दिल्ली से आये हैं। सुनील कुमार से सीएम ने कहा कि बैंकों से आसान किस्तों पर लोन दिलाने का काम प्रदेश सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री ने अंबेडकरनगर की अनीता को अच्छे मास्क बनाने के लिए बधाई दी। अनीता ने आवास दिलाने की मांग कि जिसके बाद मुख्यमंत्री ने सभी जरूरतमंदों को आवास देने का आदेश अफसरों को दिया।
आराम की मुद्रा में सूरज, हिमयुग की वापसी की आशंका से विश्वभर में भय का माहौल!
दिल्ली से अलीगढ़ लौटे प्रवासी मजदूर टिंकू, जो कि सिलाई का काम करते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि आने के बाद 8 हजार से अधिक मास्क बनाये हैं। पेमेंट भी मिल गया है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसे की काम आता रहा तो अब हम बाहर नहीं जाना चाहते हैं योगी जी। बता दें, टिंकू अपनी पत्नी पूजा को स्वयं सहायता समूह से जोड़कर मास्क बनाने में लगे हैं।
--Advertisement--