Election Commission ने लिया बड़ा फैसला, बंगाल के इन 5 अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया से हटाया

img

बंगाल विधानसभा इलेक्शन के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले चुनाव आयोग (Election Commission) ने बंगाल में 5 और अफसरों को चुनाव प्रक्रिया से अलग कर दिया है। इनमें चार आइपीएस व एक जिला चुनाव अधिकारी शामिल हैं।

election commission of india

खबर मिली है कि चुनाव आयोग (Election Commission) के निर्देश के बाद राज्य के एडीजी (वेस्ट जोन) संजय सिंह, डायमंड हार्बर के एसपी अभिजीत बनर्जी, कूचबिहार के एसपी डॉ. के. कन्नान, दक्षिण कोलकाता के डीसीपी सुधीर नीलकंठ और झारग्राम की जिला चुनाव अधिकारी आयेशा रानी का स्थानांतरण कर दिया गया है। शासन ने संजय सिंह की जगह डॉ. राजेश कुमार, अभिजीत बनर्जी की जगह अरिजीत सिन्हा, डॉ के. कन्नान की जगह देवाशीष धर, सुधीर नीलकंठ की जगह आकाश मघारिया और आयेशा रानी की जगह जोयेशी दासगुप्ता की नियुक्ति की गई है।

योगी सरकार ने किया ऐलान, UP में जल्द होंगी 37 हजार शिक्षकों की भर्तियां

बताया गया है कि चुनाव आयोग (Election Commission) ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि चुनाव खत्म होने तक स्थानांतरित किए गए आइपीएस अधिकारियों को चुनाव संबंधी किसी ड्यूटी में लगाया नहीं जाए। आयेशा रानी चुनाव संपन्न होने तक मुख्य सचिव के कार्यालय से जुड़ी रहेंगी।

 

आयोग के सूत्रों ने बताया है कि इन सभी अधिकारियों पर विपक्षी भाजपा और अन्य पार्टियों ने सत्तारूढ़ पार्टी को लाभ पहुंचाने में संलग्न होने का आरोप लगाया था। इसी आधार पर इनका स्थानांतरण किया गया है। इससे पहले चुनाव आयोग (Election Commission) ने बुधवार को राज्य के सुरक्षा निदेशक सुरजीत कर पुरकायस्थ को हटा दिया था। पुरकायस्थ राज्य के डीजीपी रह चुके हैं।

West Bengal Election: ग्रामीण क्षेत्रों में जनाधार बढ़ाने के लिए नड्डा करेंगे सबसे बड़ा काम!
Five State Assembly Elections: बजा चुनावी बिगुल, जानें कब पड़ेंगे वोट और कब आएंगे नतीजे
लव जिहाद: यूपी में धर्मांतरण कराने पर होगी इतने साल की सजा, धर्म गुरु भी जाएंगे जेल

Five State Assembly Elections: Óñ¼Óñ£Óñ¥ ÓñÜÓÑüÓñ¿Óñ¥ÓñÁÓÑÇ Óñ¼Óñ┐ÓñùÓÑüÓñ▓, Óñ£Óñ¥Óñ¿ÓÑçÓñé ÓñòÓñ¼ Óñ¬ÓñíÓñ╝ÓÑçÓñéÓñùÓÑç ÓñÁÓÑïÓñƒ ÓñöÓñ░ ÓñòÓñ¼ ÓñåÓñÅÓñéÓñùÓÑç Óñ¿ÓññÓÑÇÓñ£ÓÑç

Related News