दक्षिणी पेरू में रविवार को एक सोने की खान में भीषण आग लग गई। इस दुर्घटना में 27 मजदूरों की मौत होने की खबर है. अफसरों ने कहा कि यह पेरू के इतिहास में अब तक की सबसे दर्दनाक घटना है। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन खदान पहुंचे। इस हादसे में रोया मार्सेलिना एगुइरे के 51 वर्षीय पति फेडेरिको इडमे मामानी की भी मौत हो गई।
इस खदान की गहराई 100 मीटर गहरी है और आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. सरकारी वकील गियोवन्नी माटोस ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा कि खदान में आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई।
राजधानी अरेक्विपा से 10 घंटे की दूरी पर कोंडेसुयोस प्रांत में एक खदान में विस्फोट होने से भाषण की चिंगारी निकली। खदान में लकड़ी के खंभे में सबसे पहले आग लगी। घटना की जानकारी मिलते ही आपदा बचाव दल खदान में आया और आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की.
इसी दौरान आग में दम घुटने और झुलसने से खदान कर्मियों की मौत हो गई। इससे पहले भी 2022 में खदान से जुड़े हादसे में 39 लोगों की मौत हुई थी। उसके बाद अब एक बार फिर ऐसी ही हैरान कर देने वाली घटना हुई है.
--Advertisement--