img

देश में बढ़ते बर्ड फ्लू संक्रमण (Infection) के मद्देनजर केंद्रीय पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन मंत्री गिरिराज सिंह ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। गिरिराज सिंह बुधवार को अपील करते हुए कहा है कि बर्ड फ्लू Infection से घबराने की बात नहीं है, मीट और अंडा खाएं, लेकिन उसे अच्छी तरह से पका कर खाएं।

Giriraj Singh - Infection
Giriraj Singh – Infection

उन्होंने कहा है कि कुछ जगहों पर बर्ड फ्लू से ज्यादातर प्रवासी और जंगली पक्षियों के मरने की रिपोर्ट आयी है। मीट और अंडे को पूरी तरह पका कर खाएं। घबराने की कोई बात नहीं है। राज्यों को सतर्क कर हर सम्भव मदद की जा रही है।

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश, केरल एवं राजस्थान आदि राज्यों में हजारों पक्षियों के मरने के बाद बर्ड फ्लू Infection  के संकट को देख केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने मंगलवार को चिट्ठी लिखकर उनसे एवियन इन्फ्लुएंजा (एच5एन1) के लिए निगरानी समितियों का गठन करने के साथ ही प्रवासी पक्षियों की मौत की संख्या और कारण बताने को कहा है। इसके बाद अपने विभाग से संबंधित मामला होने के कारण बुधवार को गिरिराज सिंह ने लोगों से घबराने के बदले सतर्क रहने की अपील की है।

UP में चार IPS अफसरों का तबादला, तीन जिलों के कप्तान बदले, देखें पूरी लिस्ट
उत्तराखंड में तेज बारिश, पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की सर्दी, जारी हुई ये चेतावनी
दोस्तों के साथ गई एयरहोस्टेस की गैंगरेप के बाद मौत, न्याय के लिए अब शुरु हुई मुहिम
बर्थडे स्पेशल: बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे दिवंगत अभिनेता इरफान खान, ये थी उनकी पहली फिल्म
देश में फैली कोरोना से भी घातक ये बीमारी, अब तक 71 मरीज मिले 
Birthday Special : AR रहमान ने भारतीय सिनेमा के साथ विदेशों में भी अपने संगीत का लहराया परचम
राजनीतिक दलों की तपिश में झुलसी कंपनियों ने एक दूसरे की वैक्सीन पर उठाए सवाल

--Advertisement--