पटना॥ बिहार के पटना से एक इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना प्रकाश में आई है। यहां एक रिटायर्ड सैन्यकर्मी कई सालों से अपनी नाबालिग पोती का रेप करता रहा। इससे भी अधिक शर्मनाक और निंदनीय बात ये है कि इस गुनाह में पीड़िता की मां भी अपने ससुर का साथ देती रही। ऐसी ही घटनाओं के कारण रिश्तों से यकीन उठता जा रहा है।

सरकारी अधिवक्ता सुरेश चंद्र प्रसाद ने बताया कि दोनों (आरोपी दादा और पीड़िता की मां) पर जुर्माना लगाया गया है। यदि जुर्माना राशि नहीं चुकाते हैं तो उन्हें 3 महीने अतिरिक्त जेल में गुजारना होगा।’ पीड़िता के बयान के अनुसार, साल 2011 में उसके पिता कहीं गुम हो गए। इसके बाद उसकी दादी ने भी आत्महत्या कर ली।
वकील ने बताया, ‘आरोपी दादा सेना से रिटायर है। अब वह एक बैंक में सुरक्षाकर्मी के रूप में कार्यरत है। इस समय वह पूरे परिवार में कमाने वाला इकलौता शख्स है। इसी कारण वह कई सालों से लाभ उठा रहा था। जब कभी भी नाबालिग अपनी मां से इसकी शिकायत करती तो वह अपने ससुर का साथ देती थी।’
वकील के मुताबिक, इस वर्ष फरवरी में यह मामला तब प्रकाश में आया जब पीड़िता ने अपने स्कूल प्रिंसिपल को पूरी जानकारी दी। इसके बाद स्कूल ही पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज किया। इसके बाद आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई।
पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि उसके दादा कई बार उसका रेप कर चुके हैं। उसने बताया कि जब वह छोटी थी, तब उसे इस बारे में कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं हुई। बड़े होने पर उसे पता चला कि उसके दादा उसके साथ गलत कर रहे थे। पीड़िता अब अपने नाना-नानी के साथ रहती है। उसने अपना स्कूल भी बदल दिया है।
पढि़एःमुख्यमंत्री येदियुरप्पा और उनके काफिले पर केरल में हुआ हमला, ड्राइवर की चालाकी से बची जान
इस केस में अदालत ने 65 वर्षीय दादा और 34 वर्षीय आरोपी बहू को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने ससुर पर 20 हजार रुपए और बहू पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।
_797944222_100x75.jpg)
_1242414198_100x75.jpg)
_2016272731_100x75.jpg)
_945863438_100x75.jpg)
_1798285767_100x75.jpg)