Uttarakhand Tourism: 25 दिसंबर और न्यू ईयर का जश्न मनाने उत्तराखंड आ रहे हैं तो पढ़ें ये अहम खबर

img

25 दिसंबर व न्यूईयर का जश्न मनाने के लिए भारी तादाद में लोगों की आवा जाही से उत्तराखंड (Uttarakhand Tourism) गुलजार हो उठा है। यहां के लगभग सभी होटल फुल हो गए है। 22 दिसंबर से न्यूईय़र के पहले सप्ताह तक के लिए यहां भारी भरकम भीड़ होने वाली है। सैलानी यहां रोपवे और चियर लिफ्ट का लुत्फ ले रहे हैं।

Uttarakhand Tourism- Nainital

बीते कई दिनों उत्तराखंड में हुई बर्फबारी के पश्चात यहां सैलानियों (Uttarakhand Tourism) के आने का दौर बढ़ गया है। 25 दिसबंर (क्रिसमस) व न्यू ईयर के जश्न तो है ही, यहां पड़ रही बर्फ देखने का भी टूरिस्टों में बहुत ज्यादा उत्साह है। दूर राज से आए लोग हर तरफ बिछी बर्फ की चादर देखकर खुश हो उठते हैं। उत्तराखंड के होटल कारोबारी ने बताया कि अधिकांश होटल 22 दिसंबर से न्यूईयर तक फुल हो चुके हैं।

गढ़वाल मंडल विकास निगम अतिथि गृह (Uttarakhand Tourism) भी एक जनवरी तक के लिए फुल

आपको बता दें कि गढ़वाल मंडल विकास निगम का अतिथि गृह भी एक जनवरी तक के लिए फुल है। नई बुकिंग के लिए होटलों में निरंतर मोबाइल से सूचनाएं ली जा रही है। न्यूईयर व 25 दिसंबर को लेकर स्थानीय पर्यटन (Uttarakhand Tourism) व्यापारियों में भी उत्साह बना हुआ है. वहीं, वीकेंड के अलावा अन्य दिनों में भी यहां बहुत ज्यादा संख्या में लोग आ रहे हैं।

हैरान करने वाला घटना: माता-पिता के सामने ही मासूम को कुत्तों ने नोच कर मार डाला

यूपी चुनाव में डाइवर्सिटी की अनदेखी करने पर: भाजपा को हराने के लिए किसी चमत्कार पर निर्भर करना पड़ेगा- दुसाध

Net Banking Pnb: कुन्नूर हेलीकाप्टर हादसे के शहीदों को बैंक कर्मियों ने श्रद्धांजलि की अर्पित, इतने करोड़ बीमा दावे का

हनीमून को लेकर युवक ने बनाया ऐसा प्लान, सुनकर भड़क उठी मंगेतर, यूजर्स भी लगा रहे लताड़

2022 में TikTok को सोशल मीडिया में मिल जाएगा ये पायदान, रिपोर्ट में किया गया आंकलन

पानी के कतरे कतरे को तरसेंगे देश के करोड़ों लोग, वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

Related News