img

नई दिल्ली ।। 22 January को स्विट्जरलैंड के शहर दावोस में विश्व व्यापार मंच यानी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम का आयोजन हो रहा है। माना जा रहा है कि इस सम्मेलन में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात हो सकती है।

जहां ट्रंप कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रजामंदी दे चुके हैं तो वहीं पीएम मोदी भी 22 January को दावोस में विश्व आर्थिक मंच को संबोधित करेंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी सारा सैंडर्स की ओर से इस बाबत जो भी जानकारी दी गई है उससे तो दोनों नेताओं की मुलाकात का अंदाजा लगाया जा रहा है।

पढ़िए- बम लेकर घूम रहा किम जोंग, दी ये धमकी

सैंडर्स ने एक बयान में कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति इस मौके पर दुनिया के नेताओं के सामने अपने अमेरिका फर्स्ट के एजेंडा को रखेंगे। उन्होंने कहा कि इस साल विश्व आर्थिक मंच पर ट्रंप अमेरिकी व्यवसाय, उद्योग और कामगारों को मजबूती देने के लिए अपनी नीतियों को प्रमोट करेंगे।

दावोस में हर वर्ष होने वाले इस सम्मेलन में पीएम मोदी के अलावा 6 अन्य केंद्रीय मंत्री. 2 सीएम, कई उच्च अधिकारी और करीब 100 सीईओ भी मौजूद रहेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक इनमें सुरेश प्रभु, वित्त मंत्री अरुण जेटली, रेल मंत्री पीयूष गोयल, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पीएम कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह और विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर शामिल हैं। इनके साथ आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू व देवेंद्र फडणवीस भी सम्मेलन में शामिल होंगे।

पढ़िए- 35 साल की इस महिला टीचर को 17 साल के स्टूडेंट से हो गया प्यार, उसके बाद हुआ ये अंजाम

पीएम मोदी 1997 के बाद इस प्रतिष्ठित वैश्विक व्यापारिक सम्मेलन के पूर्ण सत्र को संबोधित करने वाले पहले भारतीय पीएम होंगे। इससे पहले 1997 में अपने छोटे कार्यकाल के दौरान देवेगौड़ा इस सम्मेलन में शामिल हो चुके हैं।

नरसिम्हा राव 1994 में इस सम्मेलन में शामिल होने वाले भारत के पहले पीएम थे। वाजपेयी और मनमोहन सिंह अपने कार्यकाल के दौरान विश्व आर्थिक मंच के सम्मेलन में शामिल नहीं हुए थे। इसी तरह से ट्रंप से पहले 2000 में क्लिंटन इस सम्मेलन में शामिल हो चुके हैं। इसके बाद बुश और ओबामा इसमें शामिल नहीं हुए थे।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ«ÓÑüÓñ©ÓÑìÓñ▓Óñ┐Óñ« Óñ©Óñ¥ÓñéÓñ©Óñª Óñ©ÓÑç ÓñÁÓñ┐ÓñªÓÑçÓñ Óñ«ÓñéÓññÓÑìÓñ░ÓÑÇ Óñ¿ÓÑç ÓñòÓñ╣Óñ¥ ÓñòÓñ┐ Óñ╣Óñ«Óñ¥Óñ░ÓÑç Óñ▓Óñ┐ÓñÅ ÓñÁÓÑïÓñƒ ÓñòÓÑÇÓñ£Óñ┐ÓñÅ, ÓññÓÑï ÓñëÓñ¿ÓÑìÓñ╣ÓÑïÓñéÓñ¿ÓÑç ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ»ÓÑç Óñ¼ÓñíÓñ╝Óñ¥ Óñ£ÓñÁÓñ¥Óñ¼

 

--Advertisement--