
लखनऊ ।। इस वक्त पुरे देश में लोकसभा चुनाव-2019 को लेकर हर पार्टी की तरफ से जोर शोर की तैयारियां चल रही है। हर पार्टी अपनी तरफ से पूरा जोर शोर लगाकार चुनाव की तैयारी कर रही है।
हर पार्टी के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है और प्रत्याशियों को भी अपनी तरफ खींचने का पूरा प्रयास भी कर रही है। इसके अलावा पार्टिया वोटरों को अपनी पार्टी के प्रति लुभाने में कोई कमी भी नहीं छोड़ रही है। ऐसे में राजनीति का पूरा माहोल भी बहुत ही गरम चल रहा है। सपा और बसपा ने भी गठबंधन कर लिया है।
पढ़िए- SP-BSP गठबंधन की बढ़ेगी ताकत, ये दल भी हो सकता है शामिल
इसके अलावा मायावती की कुंडली को लेकर भविष्यवक्ता पंडित प्रमोद गौतम ने विश्लेषण किया है कि लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव परिणामो में बसपा सुप्रीमो मायावती के वर्तमान ग्रहों की चाल उत्तर प्रदेश व् केंद्र की राजनीति में कितना प्रभाव छोड़ेगी।
मायावती की उपलब्ध जन्मतिथि 15 जनवरी 1956 की मकर राशि की चन्द्र कुंडली का ज्योतिष विश्लेषण करते हुए कहा है कि राजनीति की पेचीदगियो और आम जनता के मूड को भलीभांति जानने वाली मायावती यूपी की राजनीति में एक बड़ा नाम जानी जाती है।
वैदिक सूत्र के चेयरमैन भविष्यवक्ता पंडित प्रमोद गौतम ने मायावती की कुंडली का विश्लेषण किया तो यह बात सामने आई कि गोचरीय गृह चाल में मायावती की कुंडली पर देव गुरु ब्रहस्पति गृह का आशीर्वाद 11 अक्टूबर 2018 से लेकर 4 नवम्बर 2019 तक है। बसपा सुप्रीमो मायावती की चद्रराशि मकर से लाभभाव अर्थात इच्चापुर्ती के स्थान पर स्थित है।
जो कि मायावती के एनी डालो से लाभ को दिखाता है। लेकिन उनकी ग्रहों की स्थित अनुकूल प्रभाव नहीं डाल पा रही है। इसके अलावा शनि गृह के नकारात्मक प्रभाव भी पड रहे है। बसपा के शत्रु भीतर ही भीतर घात भी कर सकते है। इसीलिए अपने शत्रुओ से सावधान रहने की भी आवश्यकता है। लेकिन यह तो तय है आने वाले समय में मायावती का उत्तर प्रदेश में वोट प्रतिशत बढ़ने वाला है।
फोटो- रचनात्मक
--Advertisement--