img

मणिपुर में हिंसा (Manipur violence) का दौर अब भी जारी है। पिछली रात हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई घरों को निशाना बनाते हुए आगजनी की गई है। बीती रात हुई इस हिंसा के बाद मणिपुर की स्थिति फिर से तनावपूर्ण हो गए हैं। आज सवेरे भी विष्णुपुर के क्वांटा इलाके में जबरदस्त फायरिंग होती रही। पुलिस भी जवाबी कार्रवाई कर रही है।

बीती रात्रि हुई इस गोलाबारी में कुकी समुदाय के लोगों ने मैतेई लोगों को निशाना बनाते हुए कूकी बहुल पहाड़ी इलाकों में सुनियोजित तरीके से हमला किया। बता दें कि कुकी पहाड़ी इलाकों से बम और ड्रोन से हमला किया जा रहा है। मणिपुर पुलिस कमांडो जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं। बीती रात विष्णुपुर में तीन स्थानीय लोगों की हत्या के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। पहाड़ी इलाकों से आए ड्रोन को पुलिस और स्थानीय हथियारबंद ग्रामीण गिराने की कोशिश कर रहे हैं। (Manipur violence)

सरहद पर स्नाइपर और कमांडो तैयार किए गए हैं। दरअसल बीती रात मणिपुर के विष्णुपुर क्षेत्र में मैतेई समुदाय के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। इसके साथ साथ कई लोगों के घरों में आग लगा दी गई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि बीती रात कुछ लोग बफर जोन को पार करके मैतेई इलाके में आए और उन्होंने मैतेई इलाकों में फायरिंग की। (Manipur violence)

 

--Advertisement--