
नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA की तरफ से नीट यूजी 2022 की आंसर की (NEET 2022 Answer Key) कल यानी 30 अगस्त को उसकी आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी कर दी जाएगी। नोटिस के अनुसार राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, अंडर ग्रेजुएट, NEET UG 2022 की आंसर की कल यानी 30 अगस्त होगी। इसके बाद बाद छात्र इस पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। आपत्ति दर्ज कराने वाले छात्रों को प्रति उत्तर ₹200 जमा करने होंगे।
नोटिस में ये भी बताया गया हैं कि नीट यूजी का रिजल्ट 7 सितंबर तक रिलीज कर दिया जाएगा। आंसर की और रिजल्ट से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। गौरतलब है कि नीट यूजी परीक्षा की बीते 17 जुलाई को देश भर में आयोजित की गई थी। परीक्षा देश भर के 497 शहरों के 3570 परीक्षा केंद्र पर हुई थी। वहीं भारत के बाहर 14 शहरों में भी परीक्षा का आयोजन किया गया था। (NEET 2022 Answer Key)
एनटीए की तरफ से जारी की नोटिस में बताया गया है कि आंसर की के साथ ओएमआर आंसर शीट की स्कैंड कॉपी और रिकॉर्ड रिस्पांस भी कल ही अपलोड कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही ओएमआर आंसर शीट (NEET 2022 Answer Key) की कॉपी उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भी भेजी जाएगी। छात्र इससे जुडी किसी भी जानकारी के लिए इस लिंक https://cdnbbsr.s3waas.gov.in/s37bc1ec1d9c3426357e69acd5bf320061/uploads/2022/08/2022082690.pdf पर विजिट कर नोटिस पढ़ सकते हैं।
Vastu Tips: बिगड़े काम भी बना देतीं है ये 5 चीजें, बस सोते समय रख लें तकिये के नीचे
Weather Update: यूपी, बिहार में आज होगी भयंकर बारिश, इन राज्यों में भी आएगी मुश्किल