On Call Vaccination- अब इस नंबर पर कॉल कर घर बैंठे लगवाएं कोरोना वैक्सीन

img

राजस्थान में टीकाकरण कार्यक्रम को गति देने के लिए सरकार ने ऑन कॉल टीकाकरण (On Call Vaccination) योजना शुरू की है। इसके लिए शख्स को 181 पर कॉल करना होगा। जिसके बाद मेडिकल टीम घर आकर टीकाकरण करेगी। हालांकि टीम घर तभी आएगी जब कम से कम 10 लोगों को टीका लगवाना होगा।

Vaccination- On Call Vaccination

चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के परियोजना निदेशक (टीकाकरण) डॉ. रघुराज सिंह ने कहा कि घर-घर टीकाकरण योजना के तहत अब ऑन-कॉल टीकाकरण (Vaccination- On Call Vaccination) भी किया जा रहा है. हर घर दस्तक के तहत नवंबर तक 21 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया गया।

डॉ ने आगे कहा कि हमने ऑन कॉल टीकाकरण (Vaccination- On Call Vaccination) भी शुरू कर दिया है। इसमें कम से कम 10 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। ताकि कोई शीशी खोली जाए तो उसमें एक भी डोज खराब न हो जाए। यह व्यवस्था 31 दिसंबर तक ही लागू रहेगी।

रोजाना 15 लाख खुराक लगाने की है क्षमता (Vaccination- On Call Vaccination)

राजस्थान में मौजूदा स्वास्थ्य ढांचे और कर्मचारियों की तैनाती के अनुसार प्रतिदिन 15 लाख लोगों को टीका लगाने की क्षमता है। लोगों के केंद्र में नहीं पहुंचने से वैक्सीन काफी कम नजर आ रही है. इसे देखते हुए सरकार ने टीकाकरण (Vaccination- On Call Vaccination) की यह सुविधा शुरू की है।

Ankita Lokhande शादी से पहले हुईं घायल, हॉस्पिटल में भर्ती, डॉक्टर्स ने दे दी ये सलाह

Coronavirus Disease: इस देश में बिगड़े हालात, एक दिन में हुई 527 लोगों की मौत

Pakistan Railway: जब दही खरीदने के लिए ड्राइवर ने रोक दी ट्रेन, मचा हड़कंप, रेलमंत्री ने की ये बड़ी कार्रवाई

Indian Army Chopper Crash: दुर्घटनाग्रस्त हुआ सेना का हेलीकॉप्टर, परिवार समेत सवार थे CDS बिपिन रावत

Covid 19: तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले, ड़ॉ. बोले- नहीं पड़ रही ऑक्सीजन की जरूरत

Video: नहर के किनारे खड़ी होकर ले रही थी सेल्फी, फिर घटी ऐसी घटना की उड़ गई चेहरे की रंगत

Related News