img

अजब-गजब ।। पुणे में सुसाइड का एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने पहले कबूतर के अंडे का ऑमलेट बनाया और उसे बियर के साथ खा लिया। इसके बाद वह पागलों जैसी हरकतें करने लगा। इसके बाद जो हुआ वह देखकर पत्नी के होश उड़ गए।

घटना तीन दिन पहले की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुणे के विमाननगर में 35 साल के अर्णव मुखोपाध्याय अपनी पत्नी के साथ रहते थे। पत्नी ने बताया कि अर्णव ने घर में बने कबूतर के घोंसले से आठ अंडे निकाले और ऑमलेट बनाकर खाया। इसके बाद साथ ही उसने बियर भी पी।

पढ़िए- पति को कमरे में लाकर बोली बीवी, कहा- इनसे मिलिए ये हैं मेरा आशिक और अब तुम कुछ नहीं…

कुछ देर बात वह पागलों जैसी हरकत करने लगा। मैंने उसे काफी संभालने की भी कोशिश की, लेकिन उसने फ्लैट की गैलरी का दरवाजा खोला और आठवीं मंजिला से कूद गया। अर्णव सीधे एक गाड़ी के ऊपर जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को अर्णव की पत्नी ने बताया कि कबूतर के अंड़े खाने के लिए उसने अर्णव को काफी रोका था, लेकिन वह नहीं माना।

फोटो- प्रतीकात्मक