लखनऊ,11 सितम्बर यूपी किरण। एसओजी टीम और रुद्रपुर पुलिस की सयुंक्त टीम ने शुक्रवार को एक अवैध शस्त्र फैक्टरी में छापा मारा है। दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व उपकरण बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक,डॉ.श्रीपति मिश्र ने बताया कि जनपद की एसओजी टीम और रुद्रपुर पुलिस ने अवैध असलहा फैक्टरी में छापेमारी की है। इस दौरान पुलिस ने दो अभियुक्त गोरखपुर के रमठा निवासी सोहन विश्वकर्मा और देवरिया के करकोल निवासी जयराम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यहां से 01 अदद बंदूक, 02 अदद रिवाल्वर, 08 अदद कन्ट्री मेड पिस्टल व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र कारतूस, खोखा कारतूस बनाने के उपकरण बरामद किया है। अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।
_933216895_100x75.jpg)
_1701485246_100x75.jpg)
_1578377114_100x75.jpg)
_1470818903_100x75.jpg)
 (1)_476025079_100x75.jpg)