img

www.upkiran.org

नई दिल्ली।। गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे राहुल ने फिर कहा है कि वो ‘प्रधानमंत्री’ पद का पूरा सम्मान करते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि “हम जो भी कहते हैं वो नरेंद्र मोदी और बीजेपी को कहते हैं और उनकी गलतियों को चिन्हित करते हैं। लेकिन बीजेपी ऐसा नहीं करती है।

गिरती ‘छवि’ से परेशान PM मोदी जनता को बताएंगे सरकार की उपलब्धियां, अब BJP को…

उन्होंने कहा कि जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो हमेशा ही प्रधानमंत्री के बारे में अपशब्द कहा करते थे।” गुजरात के बनसकांठा में चुनावी रैली में राहुल गांधी ने PM मोदी के नोटबंदी पर भी जमकर निशाना साधा कहा,

“मोदी जी की नोटबंदी में हिंदूस्तान के सारे चोरों ने अपना सारा कालाधन सफेद कर लिया।”

राहुल गांधी गुजरात के तीन दिवसीय चुनावी दौरे पर, ये है कार्यक्रम

राहुल गांधी ने फिर कहा कि ‘प्रधानमंत्री’ पद की गरिमा को बनाये रखना ही हमारे विचार और हम दोनों (राहुल और मोदी की सोच) को अलग करता है। उन्होंने कहा कि “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की मोदी जी हमारे बारे में क्या कहते हैं, लेकिन हम एक लाइन के आगे मोदी जी और प्रधानमंत्री के बारे में कुछ नहीं कहेंगे।”

भाजपा की इस रणनीति से विपक्षी दलों को मिलेगी मात, गुजरात में फिर बनायेगी

चुनाव प्रचार के दौरान बनासकांठा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने सोशल-मीडिया के वॉलिंयटर्स से मिल रहे थे। उन्होंने फिर कहा कि ये सच है कि ‘गुजरात में विकास पागल हो गया है।’ राहुल गाँधी गुजरात में अपने सोशल-मीडिया के प्रशंसकों को संबोधित कर रहे थे। गुजरात विधानसभा चुनाव-प्रचार के लिए राहुल गांधी अपने तीन दिन के दौरे पर गुजरातमें हैं।

VIDEO: सरकार ने पिछले आठ माह में कुछ नहीं किया, अखिलेश ने BJP पर साधा निशाना कहा…

राहुल एक तरफ GST पर केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों ले रहे हैं वहीं उन्होंने GST को एक बार फिर ‘गब्बर सिंह टैक्स’ कहा है।

ÓñòÓñ¥ÓñéÓñùÓÑìÓñ░ÓÑçÓñ© Óñ¿ÓÑç ÓñùÓÑüÓñ£Óñ░Óñ¥Óññ ÓñÜÓÑüÓñ¿Óñ¥ÓñÁ ÓñòÓÑç Óñ¬Óñ╣Óñ▓ÓÑç Óñ¼ÓÑÇÓñ£ÓÑçÓñ¬ÓÑÇ ÓñòÓÑï ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ ÓñòÓñ░Óñ¥Óñ░Óñ¥ ÓñØÓñƒÓñòÓñ¥, Óñ»Óñ╣Óñ¥Óñü ÓñëÓñ¬-ÓñÜÓÑüÓñ¿Óñ¥ÓñÁ Óñ«ÓÑçÓñé Óñ«Óñ¥Óñ░ÓÑÇ Óñ¼Óñ¥Óñ£ÓÑÇ

--Advertisement--