Rohit Sharma का वनडे की कप्तानी मिलने पर आया बयान, कोहली के बारे में बोल दी ये बड़ी बात

img

नई दिल्ली। BCCI ने बुधवार (8 दिसंबर) को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इंडिया का नया वनडे कप्तान घोषित किया। इससे पहले हिटमैन शर्मा को T20 की कप्तानी सौंपी गई थी। रोहित ने कोहली (Virat Kohli) की जगह ली।

Rohit Sharma

कोहली (Virat Kohli) ने बतौर कप्तान सीमित ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया था, मगर यह दुख की बात है कि भारत आईसीसी की कोई ट्रॉफी नहीं जीत सका। इसी वजह से बहुत वक्त से विराट की जगह रोहित (Rohit Sharma) को कप्तान बनाने की मांग उठ रही थी। कोहली अब टेस्ट कप्तान होंगे। हालांकि सीमित ओवरों के क्रिकेट में विराट की भूमिका कैसी होगी इस बारे में नए कप्तान रोहित ने बयान दिया है। रोहित का मानना है कि कोहली हमेशा वनडे और टी20 सेट-अप में अहम क्रिकेटर रहेंगे।

टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है विराट (Virat Kohli) की मौजूदगी (Rohit Sharma)

दिग्गज बैट्समैन रोहित (Rohit Sharma) ने भारतीय क्रिकेट में कोहली (Virat Kohli) के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनके जैसा महान बल्लेबाज टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। रोहित ने कहा कि टीम में उनके (कोहली के) गुण वाले बल्लेबाज की हमेशा आवश्यकता होती है। टी20 प्रारूप में 50 से अधिक का औसत होना बहुत खास बात है।

जाहिर है, अनुभव के साथ उन्होंने कई बार बैटिंग की है और इंडिया को कठिन परिस्थितियों से उबारा है। शर्मा जी (Rohit Sharma) ने शो ‘बैकस्टेज विद बोरिया’ शो पर बात करते हुए यह बात कही।

CDS Bipin Rawat के निधन पर सीएम धामी ने मौन रखकर दी श्रद्धांजलि, कहा- देश व उत्तराखण्ड के लिए अपूरणीय क्षति

इस राज्य में 4 वर्ष बाद बदली Government school dress ड्रेस, जानें कैसा होगा कलर, क्या होगी खूबी

International Day of Disabilities: पैनलिस्टों ने रखी अपनी राय, SOS Children Villages ने किया था आयोजित

General Bipin Rawat देश के महान रक्षक के रूप में हमेशा याद रहेंगे: चुघ

Mayor Of Mumbai पर बीजेपी नेता ने की थी ‘आपत्तिजनक टिप्पणी’, फिर लिया गया इस तरह का एक्शन

 

 

Related News