डराने वाला खुलासा, सांप-चमगादड़ नहीं बल्कि इस चीज़ से फैल रहा कोरोना वायरस

img

नई दिल्ली॥ कोरोना वायरस वायरस के फैलने को लेकर ऐसा खुलासा हुआ है जो विश्वभर की सरकारों एवं चिकित्सा विशेषज्ञों की नींद उड़ा सकता है। शंघाई के अफसरों ने बताया है कि कोरोना वायरस वायरस अब हवा में मौजूद सूक्ष्म बूदों में मिलकर सन्चरण करने लगा है और वह हवा में तैरते हुए दूसरे व्यक्ति को संक्रमित कर रहा है जिसे एयरोसोल ट्रांसमिशन कहा जाता है। अब तक वायरस के प्रत्यक्ष संचरण (डायरेक्ट ट्रांसमिशन) और सम्पर्क संचरण (कॉन्टैक्ट ट्रांसमिशन) की ही पुष्टि हुई थी।

शन्घाई सिविल अफेयर्स ब्यूरो के डेप्युटी हेड ने बताया कि एयरोसोल ट्रांसमिशन का अर्थ है कि वायरस हवा में मौजूद सूक्ष्म बूंदों से मिलकर एयरोसोल बना रहा है। मेडिकल एक्सपर्ट्स के अनुसार, इससे सांस लेने के कारण संक्रमण हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि इसके मद्देनजर हमने लोगों से अपील की है कि वो पारिवारिक सदस्यों से संक्रमित होने से बचने के तरकीबों को लेकर अपनी जागरूकता बढ़ाएं।

एक्सपर्ट्स ने बताया कि प्रत्यक्ष संचरण (डायरेक्ट ट्रांसमिशन) का मतलब है कि संक्रमित व्यक्ति अगर छींक या खांस रहा है तो पास के व्यक्ति के सांस लेते वक्त वायरस उसमें प्रवेश कर जाएगा। वहीं, सम्पर्क संचरण (कॉन्टैक्ट ट्रांसमिशन) तब होता है जब कोई शख्स वैसी कोई वस्तु छूकर अपना मुंह, नाक या आन्ख स्पर्श करता है जिसमें वायरस युक्त सूक्ष्म बून्दें चिपकी होती हैं।

पढ़िए-ये है संसार की सबसे महंगी चीज़, 1 ग्राम में खरीद सकते हैं पाकिस्तान जैसे दो देश

चाइना की सरकार ने लोगों से अपील की है कि वो एक जगह इकट्ठा होने से बचें, वेंटिलेशन के लिए खिड़कियां खोलें, साफ-सफाई का ध्यान रखें और घर में छिड़काव और सफाई करते रहें, खासकर दरवाजों के हैंडल, खाने के टेबल और शौचालय सीट आदि की। आपको बता दें कि दिसंबर महीने में चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस वायरस अब तक 811 लोगों की जान ले चुका है।

Related News