Adani ग्रुप की NDTV मीडिया ग्रुप में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की खबरों के बाद बुधवार को शेयर बाजार में NDTV के शेयरों में बड़ा उछाल देखने को मिला। NDTV के शेयरों में पांच फीसदी तक की बढ़ोतरी आई। इसी के साथ कंपनी के शेयर दिन के अपर सर्किट को छू गए।
फिलहाल NDTV के शेयरों की कीमत 5% के उछाल के साथ 384.5 रुपये पर पहुंच गए हैं। यह दिन का अपर सर्किट लगाने के बाद 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर NDTV के शेयरों में 4.99% की उछाल आई। कंपनी के शेयरों ने 388.20 रुपये पर पहुंचते हुए दिन के अपर सर्किट को छू लिया है। यह कंपनी के बीते 1 साल का उच्चतम स्तर है।
बता दें कि यह एक आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए अरबपति गौतम Adani ने NDTV के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की है। अगर यह अधिग्रहण अपने अंजाम तक पहुंचता है तो देश में मीडिया का वर्तमान परिदृश्य बदल सकता है।
Adani ग्रुप ने पहले ब्रॉडकास्टर में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी के अप्रत्यक्ष अधिग्रहण के बाद कंपनी में हिस्सेदारी को नियंत्रित करने वाले अतिरिक्त 26 प्रतिशत शेयरों को भी खरीदने की पेशकश की है।
Read Also :
Reliance Group Chairman अनिल अंबानी पर 420 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप,2 स्विस बैंक खातों में गुप्त धन रखने पर IT डिपार्टमेंट ने भेजा नोटिस
Political News: भाजपा संगठन और सरकार के बीच दूरी, BJP कार्यालय में हुई अहम बैठक में नहीं पहुंचे योगी,सरकार से संगठन बड़ा: केशव
NDTV के 29% शेयर लेने का अडाणी ग्रुप ने किया ऐलान; दो घंटे बाद NDTV की CEO बोलीं- हमसे नहीं हुई कोई बात
--Advertisement--