Skin Itching : त्वचा पर हो रही खुजली से ऐसे पाएं निजात

img

Skin Itching . बारिश के सीजन में तमाम तरह की संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। मानसून में डेंगू-मलेरिया सहित कई तरह की त्वचा संबंधी प्रॉब्लम्स होने लगती हैं। इस मौसम में स्किन एलर्जी, कान, नाक और गले की समस्या होना आम बात है। तापमान, हवा की गुणवत्ता, गंदगी और नमी की वजह से गर्दन, कोहनी, हाथ, ब्रेस्ट के नीचे, कमर की त्वचा आदि में पसीना आता रहता है जिससे बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं और व्यक्ति को एलर्जी, फंगल संक्रमण, इंटरट्रिगो, दाद, खाज, त्वचा पर चकत्ते, गले में खराश, एक्जिमा, सर्दी जुकाम और बुखार जैसी बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है। अगर आपको भी इस मौसम में खुजली और रैशेज की समस्या हो तो इन घरेलू उपायों को अपना सकते हैं।

चंदन का लेप

यदि इस सीजन में त्वचा पर बहुत ज्यादा खुजली (Skin Itching) होने लगे तो चंदन का लेप स्किन पर लगाना चाहिए। ये स्किन के लिए फायदेमंद होता है। चंदन पाउडर आपको बाजार में आसानी मिल जाएगा। इसमें गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें और खुजली वाली जगहों पर लगाएं। रोजाना लगाने से खुजली से राहत मिलेगी साथ ही रंग भी निखरेगा।

नारियल तेल

नारियल का तेल त्वचा को मॉइस्चराइज करने के साथ ही इंफेक्शन (Skin Itching) को भी दूर करने में मददगार होता है। नारियल के तेल में एंटी इंफ्लामेशन और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। मानसून में खुजली वाली जगह पर नारियल का तेल लगाने से खुजली और रैशेज दूर हो जाते हैं।

नींबू और बेकिंग सोडा (Skin Itching)

नींबू स्किन के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है। खुजली (Skin Itching) होने पर दो चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच नींबू को मिलाकर त्वचा पर अच्छे से लगा लें और 5-10 मिनट के बाद त्वचा धो लें। हर दिन, दिन में एक बार करने से खुजली ठीक हो जाती है।

नीम

नीम एक आयुर्वेदिक औषधि है। स्किन संबंधी समस्याओं में नीम का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है। अगर स्किन पर खुजली (Skin Itching) की समस्या को दूर करना है, तो नीम की पत्तियों को पीसकर उस जगह पर लगाएं। नीम में मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण खुजली से राहत दिलाते हैं और दाने आदि भी दूर करते हैं।

Bottle Gourd : यूरिक एसिड से लेकर वज़न घटाने तक में फायदेमंद है लौकी

brightcom share price : भारतीय शेयर बाजार में सपाट हुई शुरुआत, हरे निशान में खुलकर लुढ़के, एफएमसीजी के शेयरों में कमजोरी

Monkeypox Alert : मंकीपॉक्स को भारत में फ़ैलने से रोकने के लिए करें ये उपाय, WHO ने दी बड़ी चेतावनी

Sawan Vinayak Chaturthi 2022: इस शुभ मुहूर्त, योग में करें विनायक चतुर्थी कि पूजा, जानें व्रत का महत्व

Related News