
Jammu Kashmir News. कश्मीर में सुरक्षा मामलों पर गृह मंत्रालय में हाई लेवल मीटिंग हो रही है। राज्य में 7 दिनों में 7 बेगुनाव लोगों को टारगेट बनाकर हत्या किये जाने के पश्चात राजधानी दिल्ली से लेकर श्रीनगर तक बवाल मचा हुआ है।
घाटी के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने होम मिनिस्टर अमित शाह के साथ भेंट की तो गृह मंत्रालय ने भारत की सुरक्षा एजेंसियों के उच्चकोटि विशेषज्ञों को कश्मीर भेजा है। (Jammu Kashmir News)
कश्मीर का हाल बद से बदतर: महबूबा मुफ्ती
इसी कड़ी में घाटी में इन हत्याओं पर राजनीति भी होने लगी है। PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि कश्मीर का हाल बद से बदतर हो गया है, मगर उन्हें पता है कि केंद्र समस्या का हल ढूंढने की जगह अपनी ताकत का इस्तेमाल जारी रखेगा, ताकि इलेक्शनों में इसका लाभ उठाया जा सके। ये मामला उत्तर प्रदेश चुनाव का है।(Jammu Kashmir News)
याद दिला दें कि मोदी सरकार ने कश्मीर में हालात बिगड़ने के बाद भारत की मुख्य एजेंसियों के टॉप काउंटर टेररिज्म एक्सपर्ट को श्रीनगर भेज दिया है, ताकि वे घाटी में स्थित पुलिस से तालमेल बिठा सकें और इन हत्याओं के लिए जिम्मेदार लोगों को ठिकाने लगा सकें। तो वहीं राजधानी दिल्ली में LG मनोज सिन्हा होम मिनिस्टर अमित शाह सहित केंद्र के अफसरों से मीटिंग रहे हैं। (Jammu Kashmir News)
ऑर्डर किया 53 हजार का iPhone, डिब्बा खोला तो निकला ऐसा सामान कि उड़ गए होश
हस्तरेखा विज्ञान: अगर हथेली में है ये निशान तो सुख-सुविधाओं के बीच बीतता है जीवन
Uttarakhand Election: उत्तराखंड में शाह का दौरा 16 से , BJP ने बनाई रणनीति
अब शाहरुख़ खान के इस करीबी को को NCB ने भेजा समन, ड्रग्स केस में सामने आया नाम
--Advertisement--