img

मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे व चर्च पर लाउडस्पीकर बजाने के मामले उप्र पुलिस एक बार फिर कार्रवाई की है। लखनऊ कानपुर सहित पूरे राज्य में स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार के निर्देश पर आज सवेरे अभियान चलाकर पुलिस ने लाउडस्पीकर को उतरवाकर अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि लाउडस्पीकर को उतरवाने के दौरान पुलिस को सहयोग मिला। शांति से एक्शन लिया गया। खबर के अनुसार, पुलिस टीमें सोमवार सवेरे पांच गश्त पर निकली।

जानकारी के अनुसार, राजधानी लखनऊ में तकिया वाली मस्जिद, गाजीपुर क्षेत्र सहित कई क्षेत्रों में मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरे गए। वहीं फैजाबाद के उत्तर थाना दक्षिण थाना रसूलपुर और थाना रामगढ़ क्षेत्र से लगभग 12 लाउडस्पीकर उतरवाए गए हैं। हमीरपुर में भी सवेरे पांच बजे से पहले ही एसडीएम, सीओ पुलिस फोर्स के साथ मस्जिदों के भ्रमण पर रहे।

शहर की मस्जिदों के जिम्मेदारों से मिलकर उन्हें शासन द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी दी। हालांकि किसी भी मस्जिद में बाहर कोई लाउड स्पीकर लगा नहीं मिला है। कानपुर में गोविद नगर, नई सड़क समेत कई मस्जिदों से भोर पहर लाउडस्पीकर हटाए गए।  

तो वहीं ललितपुर में तीन नमाज पढ़ने वाली जगहो से लाउडस्पीकर उतरवाए गए। साथ ही कई मस्जिदों में वॉल्यूम कम कराया गया। बता दें कि कई मस्जिदों सरकार के नियमों का पालन काफी अच्छे से किया जा रहा है।  

--Advertisement--