img

भारत की सरकार, कश्मीर के लोगों पर जुल्‍म-सितम कर रही है, यहां की फौज बेगुनाहों को मौत के घाट उतार रही है, ऐसे कई इल्जाम पाकिस्‍तान की सरकार की ओर से हर दफा हिंदुस्तान पर लगाए जाते हैं। किंतु अब एक यू-टयूब वीडियो पाक की सरकार का झूठ सामने ला रहा है।

पाक के 2 यू-ट्यूबर्स ने भारतीय कश्मीर को बहुत नजदीक से देखा और यहां पर‍ आम कश्मीरियों को देखने के बाद इन्‍हें पता लगा कि पाक (उनकी) सरकार किस तरह से लोगों की आंखों धूल झोंक रही है। ये वीडियो पाकिस्‍तान की शहबाज सरकार की पोल खोलने के लिए काफी है। पाकिस्‍तान की सरकार हमेशा कश्‍मीर को लेकर हिंदुस्तान के विरूद्ध प्रपोगैंडा या दुष्‍प्रचार करती आई है।

भावुक हुए यू-ट्यूबर

आपने भारतीय कश्‍मीर में क्‍या-क्या देखा? इस पर जो उत्तर मिला उस पर यदि भरोसा करें तो एक यू-ट्यूबर कश्मीर के माहौल को देखकर बहुत भावुक हो गई था। इन यू-ट्यूबर्स ने लाइन आफ कंट्रोल पर खड़े होकर हिंदुस्तान के हिस्से वाले जम्‍मू कश्‍मीर को देखा था। दूसरे यू-ट्यूबर ने कहा कि आप भरोसा नहीं करेंगे कि जब हमने सामने देखा

वहां भारतीय तिरंगा लहरा रहा था, अमन और सुकून था। मस्जिद में आजान हो रही थी, लोग नामाज के लिए गए। मोबाइल नेटवर्क के टावर लगे थे। यहां की जनता बे खौफ हो कर आजादी से अपने काम से इधर उधर जा रहे थे। वहीं हिंदुस्तान वाले जम्‍मू कश्‍मीर में 1.59 रुपए प्रति यूनिट बिजली मिल रही है। उनकी मानें तो पाकिस्‍तान हुकूमत कहती है कि हिंदुस्तान, कश्‍मीरियों पर जुल्‍म कर रहा है तो फिर ऐसा ही जुल्‍म हमारी सरकार को भी करना चाहिए।

 

--Advertisement--