नई दिल्ली। टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में अपना आखिरी लीग मैच 6 नवंबर दिन रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। इस मैच में भारत ने 71 रनों से शानदार जीत दर्ज करते हुए ग्रुप-2 से प्वॉइंट्स टेबल की टॉप पोजिशन पर जगह बना ली है। इस मैच के बाद से आर अश्विन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो की सबसे मजेदार बात यह है कि वीडियो उनकी गेंदबाजी का नहीं बल्कि किसी और हरकत के लिए वायरल हो रहा है। दरअसल टॉस के लिए जब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और क्रेग एरविन मैदान पर आए थे, उस वक्त भारत और जिम्बाब्वे के कुछ खिलाड़ी पीछे वॉर्म-अप कर रहे थे। रोहित शर्मा टॉस के बाद प्लेइंग XI के बारे में बता रहे थे, उसी बीच बैकग्राउंड में खड़े आर अश्विन अपनी जैकेट पहचानने से पहले उसे सूंघ रहे थे। (T20 World Cup 2022)
Watched this video multiple times already. Just cracks me up again and again. @ashwinravi99 pls enlighten us with your logic of picking the right sweater. ???????? https://t.co/WJrsB0tg7X
— Abhinav Mukund (@mukundabhinav) November 8, 2022
बैकग्राउंड में खड़े आर अश्विन कुमार पर कैमरे ने फोकस भी किया और इसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया शेयर कर दिया गया। अब ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर और अश्विन के साथ भारत के लिए गेंदबाजी कर चुके हरभजन सिंह ने भी यह वीडियो शेयर कर अश्विन को ट्रोल किया है। (T20 World Cup 2022)
Gemstone: राहु के प्रकोप से बचाता है ये ख़ास रत्न, धारण करते ही बनने लगते हैं बिगड़े काम
--Advertisement--